साइकिल लेकर घर से निकला प्रणय कहां गया : 11 दिनों से लापता है BSP कर्मी का बेटा, पुलिस के हाथ अब तक खाली

साइकिल लेकर घर से निकला प्रणय कहां गया : 11 दिनों से लापता है BSP कर्मी का बेटा, पुलिस के हाथ अब तक खाली
X
एक BSP कर्मी का बेटा प्रणय पिछले 11 दिनों से लापता है। परिजन और पुलिस उसे हरसंभव स्थान पर खोज रहे हैं। लेकिन अभी तक उसका कोई सुराग नहीं मिला है। पुलिस ने प्रणय का पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया है। आखिर कहा लापता है प्रणय... पढ़िए पूरी खबर-

भिलाई। भिलाई के स्टील प्लांट में काम करने वाले एक कर्मचारी का बेटा पिछले 11 दिनों से लापता है। परिजन और पुलिस ने उसके मिलने के हर संभव स्थान पर उसकी खोजबीन कर ली, लेकिन अब तक उसका कुछ पता नहीं चल पाया है। अभी तक कोई सुराग भी नहीं मिला है। पुलिस का कहना है कि उसकी तलाश में हर संभव प्रयास कर रही है। जानकारी के मुताबिक, सेक्टर-4 सड़क निवासी चन्नईया पिरपनैनी का बेटा प्रणय पिरपनैनी दो अक्टूबर की सुबह से गायब है। वह सुबह 7 बजे साइकिलिंग के लिए घर से निकला था। उसके बाद वापस घर नहीं लौटा। सूचना के मुताबिक वह सेक्टर 10 हायर सेकेंडरी स्कूल में 11वीं कक्षा में पढ़ने वाला छात्र है, प्रणय पढ़ने में काफी अच्छा बताया गया है। वह किसी बुरी संगत में न पड़ जाए इस डर से परिजन उसके ऊपर विशेष ध्यान देते थे और यह सब प्रणय को पसंद नहीं था।

लगाई पुलिस की कई टीमें

पुलिस के मुताबिक प्रणय की तलाश में पुलिस की टीम को हर उस जगह भेजा गया, जहां वह हो सकता है। सभी जगह पूछताछ करने पर भी उसका कोई सुराग नहीं मिला पाया है। पुलिस ने उसका पता लगाने के लिए 100 से अधिक सीसीटीवी कैमरों को खंगाला है। इसके बावजूद भी उसका कुछ पता नहीं चला। पुलिस ने बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन जैसे सभी सार्वजनिक स्थानों में भी प्रणय का पता लगाया है। प्रणय के लापता होने से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उसकी मां इसी आस में बैठी है कि कब वह अपने बेटे को देखेगी। प्रणय के पिता अभी भी उसकी तलाश में अलग-अलग जगह जा रहे हैं।

Tags

Next Story