बजट सत्र: इस साल 101 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले जाएंगे, रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो

बजट सत्र: इस साल 101 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले जाएंगे, रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो
X
शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। इस योजना के लिए 870 करोड की राशि का प्रावधान किया गया है। मनेंद्रगढ़, गीदम, जांजगीर-चांपा में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बजट प्रस्तुत करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें बेरोजगारी भत्ता 2500 देने की घोषणा सीएम ने सदन में की है। यह दो साल के लिए दिया जाएगा।

इसके साथ ही सीएम ने कहा कि शहरी क्षेत्र में औद्योगिक पार्क की स्थापना की जाएगी। नवा रायपुर से दुर्ग तक लाइट मेट्रो की शुरुआत की जाएगी। इस साल 101 नए स्वामी आत्मानंद विद्यालय खोले जाएंगे। इस योजना के लिए 870 करोड की राशि का प्रावधान किया गया है। मनेंद्रगढ़, गीदम, जांजगीर-चांपा में नए चिकित्सा महाविद्यालय की स्थापना की जाएगी।

इससे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब सदन में पहुंचे तब सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। सीएम ने बजट भाषण देते हुए कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद से 4 वर्ष पहले सेवा का जनादेश मिला था। तब मैंने सदन से कहा था जनता को हम से अपार उम्मीदें हैं। मुझे कहते हुए संतोष कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं 4 वर्षों में हमने कोई अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं।

17 लाख किसानों की ऋण माफी का काम हमारी सरकारों ने किया है। बाधाओं के बीच भी हमारी सरकार ने किसानों को आदान राशि दी। समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण हमारी सरकार ने किया। छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार खेलकूद को पुनः सहेज कर छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया।

Tags

Next Story