बजट सत्र: हंगामे के बीच 4 हजार 143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन में भाजपाइयों ने गाया भजन

बजट सत्र: हंगामे के बीच 4 हजार 143 करोड़ रुपए का अनुपूरक बजट पारित, सदन में भाजपाइयों ने गाया भजन
X
अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण के बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विरोध करते हुए विपक्ष गर्भगृह तक पहुंच गया। सीएम ने भी केन्द्र और पूर्व की रमन सरकार पर गंभीर आरोप लगाए। पढ़िए पूरी खबर….

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में अनुपूरक बजट पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भाषण के बीच विपक्ष ने जमकर हंगामा किया। विरोध करते हुए विपक्ष गर्भगृह तक पहुंच गया।

सीएम भूपेश बघेल ने अपने भाषण के दौरान कहा कि, बस्तर में शांति लौट रही है जो विपक्ष को बर्दाश्त नहीं हो रहा है। आदिवासी शांत कैसे हैं... घर क्यों नहीं जल रहे, यह इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा। ये कोयला और रेती चोरी की बात कर रहे हैं। इनके नेता तो पूरे देश को बेच रहे हैं। पूरे देश के खदान, एयरपोर्ट पूरे देश के इंफ्रास्ट्रक्चर को बेच रहे हैं। ये देश को बेचने वाले लोग हैं। आपकी आवाज से हमारी आवाज बंद नहीं होगी। ये चाउर चोर लोग क्या आरोप लगाएंगे?

लखमा नार्को के लिए तैयार... रमन सिंह की भी जांच हो

हम जब झीरम की जांच कराते हैं तो यह हाईकोर्ट क्यों चले जाते हैं? ज्यादा दिन तक कांग्रेस की आवाज रोक नहीं सकते। कवासी लखमा की जांच कराना चाहते हैं तो कराइए। डॉक्टर रमन सिंह की भी जांच हो, सब पता चल जाएगा। मैं मानता हूं कि बस्तर में भाजपा नेताओं की हत्या हुई है। गलत हुआ है, हम उसकी निंदा करते हैं। 3 लोगों की हत्या हुई है एनआईए उसकी जांच क्यों नहीं करती। हमारे डीजीपी ने उन्हें चिट्ठी भी लिखी है। भाजपा के लोग लाशों पर राजनीति करना चाहते हैं।

चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे

भाजपा विधायकों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- चावल चोर हमसे क्या बात करेंगे। झीरम के असली दोषी कौन हैं... सबको मालूम है। भाजपा के समय में सबसे ज्यादा चर्च बने हैं। ये 15 सालों में एक मंदिर नहीं बना पाए। हमने भगवान राम की 3-3 मूर्ति स्थापित की। इस बीच विपक्ष के विधायक रघुपति राघव राजा राम भजन गाने लगे और सीएम भाषण देते रहे।

Tags

Next Story