बजट सत्र: मेकाहारा में 700 बिस्तर के अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा और कौशल्या समृद्धि दो नई योजनाओं की घोषणा

बजट सत्र: मेकाहारा में 700 बिस्तर के अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़, मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा और कौशल्या समृद्धि दो नई योजनाओं की घोषणा
X

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में बजट पेश करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि डॉ. भीमराव अम्बेडकर अस्पताल रायपुर में 700 बिस्तर के एकीकृत अस्पताल भवन के लिए 85 करोड़ रुपए का प्रावधान। सुदूर क्षेत्रों में मोबाइल मेडिकल यूनिट की स्थापना हेतु 5 करोड़ का प्रावधान।

अब तक 20 लाख ग्रामीण परिवारों तक स्वच्छ जल, शेष परिवारों तक जल पहुंचाने 2 हजार करोड़ रुपए की राशि. (राज्यांश से) कबीरधाम में नवीन जंगल सफारी के लिए दो करोड़ का प्रावधान। नवा रायपुर के जंगल सफारी के उन्नयन के लिए 11 करोड़ का प्रावधान।

मुख्यमंत्री वृक्ष सम्पदा योजना की शुरुआत की जाएगी। 100 करोड़ की राशि का होगा प्रावधान। कौशल्या समृद्धि योजना की शुरुआत की जाएगी। आवास योजना के तहत 3 हजार 2 सौ 38 करोड़ का प्रावधान। सड़कों के लिए 500 करोड़ का प्रावधान। मुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ी परख सम्मान योजना के लिए 5 करोड़ रुपए का प्रावधान।

Tags

Next Story