बजट सत्र : प्रदर्शन के दौरान पुलिस की बर्बरता पर स्थगन प्रस्ताव खारिज, भड़के विपक्ष ने किया वाकआउट

रायपुर। विधानसभा घेराव के दौरान पुलिस की कार्रवाई को बर्बरता बताते हुए विपक्ष ने सदन में इस मामले को उठाया। इस विषय को लेकर विपक्ष ने स्थगन प्रस्ताव लाया और चर्चा कराने की मांग की। आसंदी ने भाजपा के स्थगन प्रस्ताव को खारिज कर दिया। इससे नाराज विपक्ष ने नारेबाजी करते हुए सदन से वॉकआउट किया।
शिवरतन ने शून्यकाल में उठाया मामला
पीएम आवास के प्रदर्शन के दौरान पुलिस द्वारा की गई बर्बरता का मामला भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में उठाया। भाजपा ने इस मुद्दे पर स्थगन प्रस्ताव देकर चर्चा कराए जाने की मांग की। धरमलाल कौशिक ने कहा आंसू गैस के गोले छोड़े ,वाटर कैनन,लाठी चार्ज किए। मिर्ची बम फेंके गए। पीएम आवास नही दे सकते और इस तरह बर्बरता करती है सरकार।
सौरभ सिंह ने कहा कि बिना किसी चेतावनी के वाटर कैनन, आंसू गैस छोड़े गए।
महिला विधायक रंजना साहू ने कहा कि महिलाओं के साथ भी बर्बरता की गई।
छत्तीसगढ़ को कलंकित करने वाली घटना कल हुई - रमन सिंह
महिलाओं के उपर वाटर कैनन का प्रयोग किया। प्रदेश में आवास मांगना अपराध हो गया है।16 लाख आवास नहीं दे सकी सरकार। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि 16 लाख लोगों को पीएम आवास दिए जाने को लेकर प्रदर्शन किया हितग्राही भी पहुचे थे।
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS