बजट सत्र : सदन में बोला गया जानवर जैसा बर्ताव... रैबीज का इंजेक्शन मंगा दो... विपक्ष ने कहा-सत्तापक्ष ने सदन की मर्यादा भंग की... विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाएं अध्यक्ष

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। रेबीज इंजेक्शन मामले में पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि हम सदन में हनुमान चालीसा गा रहे थे, श्री राम जय राम गा रहे थे तब सीएम ने स्वास्थ्य मंत्री को कहा कि इनके लिए रेबीज के इंजेक्शन मंगवा लीजिए। संसदीय कार्य मंत्री ने कहा विपक्ष के लोग जानवर जैसा बर्ताव कर रहे थे।
इस सदन में उन्होंने जो हमारे लिए कहा है, अगर उनके लिए भी इसकी आवश्यकता है, तो हम उनके साथी हैं। इस प्रकार की बात करना सदन का अपमान है। संसदीय परंपरा का अपमान है।
हम आसंदी को धन्यवाद देंगे कि उन्होंने इसको विलोपित किया है। संसदीय कार्यमंत्री ने जरूर खड़े होकर खेद व्यक्त किया है लेकिन सीएम ने कोई अफसोस नहीं जताया।
विधानसभा अध्यक्ष को सीएम, स्वास्थ्य मंत्री और संसदीय कार्यमंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार हनन के प्रस्ताव को लाना चाहिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS