बजट सत्र : बृजमोहन का बड़ा आरोप- पूरे प्रदेश में माफिया राज, थानेदार और एसपी निपटा रहे जमीनों के मामले...

रायपुर। विधानसभा में मंत्री जयसिंह अग्रवाल के विभागों पर अनुदान मांग पर चर्चा जारी है। बृजमोहन अग्रवाल ने राजस्व प्रकरण पर मंत्री जयसिंह अग्रवाल को घेरा है। विधायक बृजमोहन अग्रवाल आरोप लगाया कि पूरे प्रदेश में भू-माफिया सक्रिय है। पूरे प्रदेश में माफिया राज आ चुका है।
राजस्व विभाग पूरे प्रदेश का भविष्य होता है, लेकिन मंत्री की पकड़ विभाग में नहीं है। इस प्रदेश में भू-माफिया किसानों का हक छीन रहे हैं। पूरे प्रदेश में भू-प्रकरण थानेदार और एसपी निपटा रहे हैं। प्रकरण निपटाने की जिम्मेदारी पुलिस अधीक्षकों को दी जा रही है। पूरे प्रदेश में भू-माफियाओं के साथ एसपी और थानेदार मिले हुए हैं जिससे उनकी जेब गर्म हो रही हैं। इन लोगों के लिए सबसे बड़ा कमाई का साधन है। जमीनों की अफरा-तफरी शुरू हो चुकी है। पुलिस वालों को किसने अधिकार दे दिया ?
Tags
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS