बजट सत्र: सीएम भूपेश का बड़ा ऐलान 2500 मिलेगा बेरोजगारी भत्ता, सदन में मुख्यमंत्री पेश कर रहे हैं बजट

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में आज बजट पेश हो रहा है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो वित्त विभाग के भारसाधक मंत्री हैं ने बजट प्रस्तुत करते हुए कई बड़े ऐलान किए हैं। इसमें बेरोजगारी भत्ता 2500 देने की घोषणा सीएम ने सदन में की है। यह दो साल के लिए दिया जाएगा।
इससेस पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जब सदन में पहुंचे तब सदस्यों ने मेज थपथपाकर उनका स्वागत किया। सीएम ने बजट भाषण देते हुए कहा कि जनता के स्नेह और आशीर्वाद से 4 वर्ष पहले सेवा का जनादेश मिला था। तब मैंने सदन से कहा था जनता को हम से अपार उम्मीदें हैं। मुझे कहते हुए संतोष कि हम जनता की उम्मीदों पर खरे उतरे हैं 4 वर्षों में हमने कोई अभूतपूर्व निर्णय लिए हैं।
17 लाख किसानों की ऋण माफी का काम हमारी सरकारों ने किया है। बाधाओं के बीच भी हमारी सरकार ने किसानों को आदान राशि दी। समाज के सभी वर्गों का सशक्तिकरण हमारी सरकार ने किया। छत्तीसगढ़ी तीज त्यौहार खेलकूद को पुनः सहेज कर छत्तीसगढ़ महतारी का मान बढ़ाया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS