Budget Session : विपक्ष ने कहा- राज्यपाल के अभिभाषण से छेड़छाड़ कर किया गया अपमान

Budget Session : विपक्ष ने कहा- राज्यपाल के अभिभाषण से छेड़छाड़ कर किया गया अपमान
X
राज्यपाल के अभिभाषण का अपमान किया गया है। नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि मूल बात विधानसभा में गलत करने की कोशिशें हुई है। आज तक विधानसभा के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ। पढ़िए पूरी खबर...

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में सोमवार से फिर सदन की कार्यवाही शुरू हो गई है। आज शून्यकाल में भाजपा के पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर और बृजमोहन अग्रवाल ने राज्यपाल के भाषण से छेड़छाड़ का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि हिंदी वितरित कॉपी और अंग्रेजी में पढ़े गए भाषण में अंतर होता है। विपक्ष ने मुख्य सचिव, संसदीय कार्य मंत्री के खिलाफ विशेषाधिकार और अवमानना का नोटिस दिया है।

राज्यपाल के साथ किया गया धोखा

विपक्ष ने आरोप लगाया है कि अब तक के इतिहास में यह पहली घटना है। आरक्षण के बारे में अंग्रेजी में एक लाइन और हिंदी में बढ़ा चढ़ा कर बनाई गई लाइन जोड़ी गई ​है। राज्यपाल के साथ धोखा किया गया। राज्यपाल के अभिभाषण का अपमान किया गया है। नेता प्रतिपक्ष नारायण चंदेल ने कहा कि मूल बात विधानसभा में गलत करने की कोशिशें हुई है। आज तक विधानसभा के इतिहास में ऐसा नहीं हुआ। वहीं बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि, विधानसभा का अपमान हुआ है, इससे बड़ा फ्रॉड नहीं हो सकता। फिर शोर शराबे की वजह से सभा की कार्यवाही दस मिनिट के लिए स्थगित कर दी गई।

Tags

Next Story