बजट सत्र : शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले पर रखा स्थगन प्रस्ताव, अस्वीकार होने पर विपक्ष ने की नारेबाजी, कार्रवाई करनी पड़ी स्थगित

बजट सत्र : शर्मा ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के मामले पर रखा स्थगन प्रस्ताव, अस्वीकार होने पर विपक्ष ने की नारेबाजी, कार्रवाई करनी पड़ी स्थगित
X
पूर्व सीएम रमन सिंह ने सदन में कहा 5 लाख 80 हजार विभन्न कर्मचारी धरने पर बैठे हैं। ऐसी स्थिति प्रदेश में कभी नहीं देखी। धरना प्रदर्शन के लिए 4 किलोमीटर दूर भेज दिया गया। पढ़िए पूरी खबर…

रायपुर। विधानसभा के बजट सत्र में विपक्ष के स्थगन प्रस्तावों को आसंदी ने अस्वीकार कर दिया। इस पर विपक्ष ने जमकर नारेबाजी की और खड़े होकर अपना विरोध दर्ज कराया। विपक्ष के हंगामें के बीच सदन की कार्रवाई 5 मिनट के लिए स्थगित कर दी गई।

बतादें कि कर्मचारियों सहित अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे अलग-अलग संगठनों की गूंज आज विधानसभा में भी सुनाई दी है। विपक्ष ने स्थगन प्रस्तावों को ग्राह करने की मांग की। भाजपा विधायक शिवरतन शर्मा ने शून्यकाल में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की मांगों का मुद्दा उठाया। अनुकंपा नियुक्ति को लेकर धरने पर बैठी महिलाओं के द्वारा मुंडन का मामला भी विपक्ष ने विधानसभा में उठाया। सफाई कर्मचारियों के मांगों पर भी विपक्ष ने स्थगन पर चर्चा की मांग की। आसंदी ने विपक्ष के स्थगन प्रस्ताव को अस्वीकार कर दिया।

Tags

Next Story