बजट सत्र: जब सदन में धर्मजीत की आंखों से छलके आंसू, स्वास्थ्य खराब होने पर टिप्पणियों से थे आहत

बजट सत्र: जब सदन में धर्मजीत की आंखों से छलके आंसू, स्वास्थ्य खराब होने पर टिप्पणियों से थे आहत
X
विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा भाषण के बाद JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह भावुक हो गए। कहा कि भगवान ने मुझे जितनी उम्र दी है, उतना तो मैं जियू़ंगा ही। पढ़िए पूरी खबर….

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में तीखी नोंक-झोंक के बीच भावुक पल ही देखने को मिल रहे हैं। विधानसभा में बजट पर सामान्य चर्चा भाषण के बाद JCCJ विधायक धर्मजीत सिंह भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि हां मेरी हार्ट की बाईपास सर्जरी हुई है। स्वास्थ्य खराब होने के दौरान कई लोगों ने टिप्पणी की थी। किसी के स्वास्थ्य पर टिप्पणी करना अच्छी बात नहीं। भगवान ने मुझे जितनी उम्र दी है, उतना तो मैं जियू़ंगा ही। इसी बीच सत्ता पक्ष और विपक्ष के सदस्यों ने की धर्मजीत सिंह के दीर्घायु जीवन की कामना की। भाषण देने के बाद धर्मजीत सिंह की आंखें छलक उठीं। इस भावुक क्षण में भाजपा के विधायक अजय चंद्राकर ने उन्हें संभाला और सभी पक्षों के विधायकों ने धर्मजीत सिंह की लंबी उम्र की कामना की।

तुगलक और नटवरलाल की सरकार है

बजट पर सामान्य चर्चा शुरू होने पर विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि यह तुगलक और नटवरलाल की सरकार है। बृजमोहन के इस बयान पर सदन में तीखी बहस हुई। सत्ता पक्ष के सदस्यों ने टिप्पणी पर नाराजगी जताई। दोनों पक्षों में जबरदस्त बहस हुई। बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि पूरे प्रदेश को लूटने का काम यह सरकार कर रही है। पूरे प्रदेश को गर्त में डालने का काम कर रही है।

Tags

Next Story