बदमाशों की दबंगई : रोड रेज की मामूली बात पर झगड़े... छात्रा के घर में घुसकर की मारपीट

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में कॉलेज छात्रा के घर में घुसकर मारपीट करने का वीडियो सामने आया है। युवकों का यह VIDEO दशहरा पर्व की रात का बताया जा रहा है। इस पर पुलिस ने केस भी दर्ज कर लिया है। हमला करने वाले युवक फरार हो गए हैं। मामला सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, नवरात्र पर्व के बीच छात्रा के परिवार के सदस्यों के साथ युवकों ने मारपीट की। केस दर्ज कराने से नाराज युवकों ने फिर से घर में घुसकर उसके फुफेरे भाइयों की जमकर पिटाई की। बिलासा चौक शनिचरी बाजार के पास मौर्य बाड़ा में रहने वाली भूमि मौर्य बीकॉम सेकेंड ईयर में पढ़ती हैं। बीते बुधवार की रात वह अपने घर में थी। इसी बीच उनका फुफेरा भाई शुभम और शशांक मौर्य दशहरा त्यौहार मनाने के लिए घर आए थे। देर रात उनके घर के बाहर आशीष खटिक, अमन खटिक, सुमित खटिक पुरानी दुश्मनी को लेकर घर के सामने हंगामा करने लगे। युवकों की आवाज सुनकर भूमि ने दरवाजा खोला, तो आरोपी उसके घर में घुस गए। रोकने पर उन्होंने भूमि के साथ जमकर मारपीट कर दी।
बीच-बचाव के लिए आए भाइयों को पीटा
आवाज सुनकर भूमि के फुफेरे भाइयों ने बीच-बचाव किया। तब युवकों ने डंडे और लात से उनकी भी पिटाई कर दी। हमला करने के बाद सभी युवक फरार हो गये। भूमि मौर्य का भाई अभिषेक कश्यप की राशन दुकान है। तीन अक्टूबर को दोपहर वह अपने दोस्त किशोर मौर्य की कार से दयालबंद जाने के लिए निकले थे।
पहले भी कर चुके हैं मारपीट
शनिचरी रोड में सीवरेज का गड्डा खोदा गया है, जिसकी वजह से उन्होंने कार धीरे किया। तभी अभिषेक खटिक और अमर खटिक स्कूटी से आ रहे थे। अचानक कार धीरे करने पर उन्होंने गाली देना शुरू कर दिया और मारपीट करने लगे। दोनों पिटाई के डर से अपने रिश्तेदार अजय मौर्य के घर में जाकर छिप गए। इतने में उनका पीछा करते हुए अमन और उसके दोस्त अजय मौर्य के घर में घुसकर मारपीट करने लगे। इस विवाद के बाद दोनों पक्षों ने एक-दूसरे के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS