पुलिसकर्मी की दबंगई : पेट्रोल पंप कर्मचारी से की मारपीट, तोड़​ दिए ट्रकों के कांच, देखिए वीडियो....

पुलिसकर्मी की दबंगई : पेट्रोल पंप कर्मचारी से की मारपीट, तोड़​ दिए ट्रकों के कांच, देखिए वीडियो....
X
एक पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है। पुलिसकर्मी एक पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक से मारपीट की और आसपास खड़ी ट्रक के कांच तोड़​ दिए। वहीं मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है। पुलिसकर्मी ने अखिर क्यों कि पेट्रोल पंप कर्मचारी की पिटाई पढ़िए पूरी खबर...

कोरबा। छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले में एक पुलिसकर्मी की दबंगई का मामला सामने आया है। यहां पुलिसकर्मी एक पेट्रोल पंप में काम करने वाले युवक से मारपीट की और आसपास खड़ी ट्रक के कांच तोड़​ दिए। वहीं मारपीट का वीडियो अब वायरल हो रहा है। मामला दीपका थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार रात दीपका चौक से पाली जाने वाले रोड में ट्रकों का जाम लगा हुआ था। इसकी सूचना पर दीपका थाने में पदस्थ एएसआई मनोज मिश्रा और 2 आरक्षक मौके पर पहुंचे। इसके बाद उन्होंने ट्रक चालकों से वहां से गाड़ी हटाने के लिए कहा था। इस दौरान यहां विवाद हो गया। ट्रक चालकों का कहना है कि हमारी गाड़ियों के कांच तोड़ दिए गए हैं और गाली-गलौज की गई। बाद में मनोज पास में स्थित पेट्रोल पंप में गए थे। उन्होंने वहां काम करने वाले युवक को गाली दी और उससे मारपीट की। मारपीट का वीडियो पेट्रोल पंप में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया जो अब वायरल हो रहा है।

वीडियो वायरल होने के बाद एसपी भोजराम पटेल ने दर्री सीएसपी लितेश सिंह को जांच के निर्देश दिए। लितेश सिंह इस मामले में जांच कर एसपी को रिपोर्ट सौंपेगींं। वहीं एएसआई मिश्रा ने कहा कि जाम लगने की सूचना पर मौके पर गया था। ट्रक के ड्राइवर मुझसे गलत तरीके से बात कर रहे थे। इसके बाद मैंने देखा कि गाड़ियां पेट्रोल पंप के आसपास खड़ी थीं। पंप के कारण ही जाम लगा था। पेट्रोल पंप कर्मचारी को मैं समझाने के लिए गया था, लेकिन उसने भी गलत तरीके से बात की। इस कारण ये सब हुआ है। उन्होंने ट्रकों के कांच फोड़ने वाली बात से इनकार किया है। देखिए वीडियो-


Tags

Next Story