दिव्यांग की दबंगई: लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाते हुए मारी टक्कर, फिर पुलिस वाले का कॉलर पकड़कर पीटा

दिव्यांग की दबंगई: लापरवाही पूर्वक ऑटो चलाते हुए मारी टक्कर, फिर पुलिस वाले का कॉलर पकड़कर पीटा
X
दिव्यांग ऑटो चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ऑटो को चलाते हुए दिव्यांग ने सड़क किनारे खड़े व्यक्ति को ठोकर मार दी, पुलिस पहुंची तो....पढ़िए पूरी खबर....

संतोष कश्यप-अंबिकापुर। छत्तीसगढ़ के अंबिकापुर जिले में एक दिव्यांग ऑटो चालक की दबंगई का मामला सामने आया है। तेज रफ्तार ऑटो को चलाते हुए दिव्यांग ने न सिर्फ सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी, बल्कि पुलिस जब उसे पकड़ने के लिए पहुंची तो उसने पुलिस का ही कॉलर पकड़कर मारपीट करते हुए हंगामा खड़ा कर दिया। काफी मशक्कत करने के बाद पुलिसकर्मी उसे लेकर कोतवाली तक पहुंचे। मामले में अपराध दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, स्थानीय हर सागर तालाब क्षेत्र निवासी विजय धोबिया दिव्यांग है। वह ऑटो चलाने का काम करता है। बुधवार की सुबह फारुख इदरीसी वाली गली में उसने तेज रफ्तार ऑटो चलाते हुए सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को जबरदस्त टक्कर मार दी। इससे उस व्यक्ति का हाथ फ्रैक्चर हो गया। यही नहीं आस पास के कई लोग बाल-बाल बच गए। इस पूरी घटना के बाद सूचना मिलते ही कोतवाली से दो पुलिस जवान मौके पर पहुंचे। पूरी जानकारी लेने के बाद घायल को अस्पताल भेजा गया। पुलिस कर्मचारी जब विजय धोबिया को पकड़ने के लिए पहुंचे थे तो उसने पुलिस का ही कॉलर पकड़ लिया और हंगामा करने लगा। बहुत देर तक उन दोनों में खींचतान हुई, लेकिन फिर भी उसने पुलिस वाले का कॉलर नहीं छोड़ा। काफी मशक्कत के बाद पुलिसकर्मी उसे कोतवाली लेकर पहुंचे। मामले में कार्रवाई की जा रही है।


Tags

Next Story