धौंस जमाना पडा भारी: कार के शीशे से बेस बॉल बैट निकालकर लोगों को डराया, पुलिस ने लगाया 2000 का जुर्माना

रायपुर। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में एक युवक कार की खिड़की से बेस बॉल का बैट निकालकर लोगों को डरा रहा था। बैट लहराते हुए लापरवाह ढंग से कार ड्राइव कर रहा था। जिसके बाद रायपुर ट्रैफिक पुलिस ने युवक के खिलाफ कार्रवाई कर उस पर 2000 का जुर्माना लगाया है।
मिली जानकारी के अनुसार, संतोषी नगर इलाके में रहने वाला रूपम सिंह ध्रुव नाम का यह युवक अपनी कार में बेसबॉल का बैट रखा हुआ था। एक धार्मिक जुलूस के दौरान लोगों को डराने के लिए युवक गाड़ी से बैट निकाल लिया और आसपास के लोगों में दहशत फैलाने लगा औरे उसी बैट से एक ई रिक्शा चालक को मारने की कोशिश भी की। उसके बाद बेसबॉल का बैट गाड़ी से बाहर निकलते हुए गाड़ी चलाने लगा। इसी दौरान किसी ने मोबाइल से उसकी इस हरकत को कैमरे में कैद कर लिया। जिसके बाद पुलिस ने 184 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत बदमाश युवक पर 2000 का जुर्माना लगाया है।

ऐसे बदमाशों के खिलाफ कोई भी कर सकता है शिकायत
राजधानी रायपुर की यातायात पुलिस ने लापरवाह ढंग से ड्राइविंग करने वालों के खिलाफ शिकायत के लिए एक वॉट्सऐप कंप्लेंट नंबर 9479191234 चालू किया है। जिसमें बदमाशों के खिलाफ आम नागरिक सड़क पर गलत ढंग से ड्राइविंग या ट्रैफिक नियमों का पालन न करने वालों की जानकारी पुलिस को दे सकता है।
6 महीने में आए 45 हजार से ज्यादा मामले
पुलिस ने गलत ढंग से गाड़ी चलाने वाले लोगों से 2 करोड़ से ज्यादा की राशि वसूली है। 30 प्रतिशत से ज्यादा लोगों का चालान आधे साल में ही पुलिस कर चुकी है। 6 महीने में 45 हजार से ज्यादा मामले ट्रैफिक रूल्स तोड़ने के सामने आए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS