शराब कारोबार में घपलेबाजी, सुपरवाइजर समेत 4 कर्मचारियों ने लाखों डकारे

शराब कारोबार में घपलेबाजी, सुपरवाइजर समेत 4 कर्मचारियों ने लाखों डकारे
X
आरोपियों ने 16 लाख 36 हजार की रकम किया गबन, पुलिस ने किया केस दर्ज। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। शराब दुकान में सुपरवाइजर और कर्मचारियों द्वारा गबन करने का मामला सामने आया है। इस मामले में 4 कर्मचारियों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपियों ने 16 लाख 36 हजार की रकम डकार ली है।

यह मामला कबीर नगर थाना क्षेत्र के हीरापुर शराब दुकान की है, जहां सुपरवाइजर और कर्मचारियों के खिलाफ गबन का केस दर्ज किया गया है। इस मामले में सुपरवाइजर समेत चार कर्मचारियों के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया है। जानकारी के मुताबिक आरोपियों ने 16 लाख 36 हजार रूपयों का गबन किया है। मामले का खुलासा होने के बाद आरोपियों ने ग़लती स्वीकारते हुए रकम वापस करने का आश्वासन दिया था।

इसके लिए सभी आरोपियों ने रकम वापसी के लिए आबकारी विभाग को चेक दिया था लेकिन सभी के चेक बाउंस हो गए। इसके बाद आबकारी विभाग ने मामला पुलिस को सौंप दिया है। कबीरनगर थाने में सभी के खिलाफ गबन का केस दर्ज कर लिया है और आगे की कार्यवाही की जा रही है।

Tags

Next Story