पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तड़ाक-तड़ाक : NSUI नेता की छात्रा ने कर दी पिटाई, अश्लील चैट वायरल करने का है मामला

पत्रकारिता विश्वविद्यालय में तड़ाक-तड़ाक : NSUI नेता की छात्रा ने कर दी पिटाई, अश्लील चैट वायरल करने का है मामला
X
निखिल नाम के NSUI पदाधिकारी ने लड़की के खिलाफ कुछ ऐसे मैसेज वायरल कर दिए जिसमें उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। मैसेज वायरल होने की खबर लगने पर छात्रा गुस्से से आग बबूला होकर निखिल को ढूंढने लगी। जैसे ही निखिल सामने आया फिर क्या हुआ, पढ़िए खबर और देखिए वीडियो में...

रायपुर। छत्तीसगढ़ NSUI के स्टूडेंट लीडर की एक छात्रा द्वारा पिटाई का वीडियो सोमवार को खूब चर्चा का विषय बन गया है। मामला राजधानी रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता विश्वविद्यालय कस है। जहां विवि परिसर में ही एक लड़की स्टूडेंट लीडर पर थप्पड़ बरसाती हुई साफ दिखाई दे रही है। वीडियो में लड़की, युवक को थप्पड़ मारती और उस पर चिल्लाती दिख रही है। बताया जा रहा है थप्पड़ बरसाती हुई छात्रा भी NSUI से जुड़ी हुई है। मामला एक अश्लील मैसेज वायरल करने का बताया जा रहा है।

वीडियो के बारे में जानकारी रखने वाले छात्रों के मुताबिक निखिल नाम के NSUI पदाधिकारी ने लड़की के खिलाफ कुछ ऐसे मैसेज वायरल कर दिए जिसमें उसके चरित्र को लेकर आपत्तिजनक टिप्पणियां थीं। मैसेज वायरल होने की खबर लगने पर छात्रा गुस्से से आग बबूला होकर निखिल को ढूंढने लगी। जैसे ही निखिल सामने आया छात्रा ने एक के बाद एक कई थप्पड़ उसे रसीद कर दिए। वीडियो में एक छात्र थप्पड़ बरसाती युवती की मदद करता दिखाई दे रहा है। हाल ही में ये घटना तब हुई जब यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट अपनी पढ़ाई के बाद स्टूडियो से बाहर आ रहे थे। कैंपस में मौजूद कुछ युवकों ने इस थप्पड़ कांड का वीडियो बनाकर वायरल कर दिया। हालांकि अब थप्पड़ खाने वाला NSUI लीडर के परिजन और दोसत प्रतिद्वंदियों की साजिश बता रहे हैं।

विवि प्रबंधन को शिकायत का इंतजार, NSUI लीडर पहले भी रहा विवादों में

कुशाभाउ ठाकरे विवि के छात्रों की माने तो निखिल का रवैया लड़कियों को लेकर पहले भी कुछ ठीक नहीं रहा है। पहले भी कुछ छात्राओं के खिलाफ टिप्पणी और बदसलूकी करने की शिकायतें मिली हैं। दूसरी तरफ इस पूरे मामले में यूनिवर्सिटी प्रबंधन ने छात्रों के खिलाफ कोई जांच व कार्रवाई की बात नहीं की है। प्रबंधन की तरफ से कह दिया गया है कि उनके पास कोई शिकायत नहीं आई है शिकायत आने पर देखा जाएगा। देखिये वीडियो: -



Tags

Next Story