शादी की लालच में खुद को जला बैठा: प्रॉपर्टी डीलर ने कहानी बनाकर, दोस्त पर लगाये थे झूठे आरोप

रायपुर। विधानसभा थाना इलाके में कुछ दिन पहले हुए एक कांड में नया खुलासा हुआ है। खबर आई थी कि एक प्रॉपटी डीलर को उसके ही दोस्त ने जिंदा जलाने की कोशिश की है। जांच के बाद मामला सामने आया है कि प्रॉपर्टी डीलर ने खुद पर पेट्रोल डालकर आग लगाई थी। मामला प्यार-मोहब्बत और फिर झगड़े का था। मगर प्रॉपर्टी डीलर ने अपने ही एक दोस्त को इस मामले में फंसा दिया, क्योंकि दोनों के बीच रुपयों के लेन-देन को लेकर झगड़ा चल रहा था। मामला नरदहा इलाके का है।
मिली सूचना के मुताबिक, घायल अभिषेक राय से पुलिस ने पूछताछ की तो उसने बताया था कि उसके दोस्त तूफान वर्मा ने उस पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी। राय ने दावा किया कि वो प्रॉपर्टी के काम से नरदहा गया था, उसने तूफान से कुछ रुपए लौटाने को कहा था जो उसने वक्त पर नहीं लौटाए। इसी बात पर उनका विवाद हो गया। इसी समय बदला लेने वो पेट्रोल लेकर आया और राय को जिंदा जलाने का प्रयास किया। इस घटना में राय 30 प्रतिशत जल चुका है।
पुराने इश्क ने जलाया
लेकिन बाद में पुलिस जांच में खुलासा हुआ है कि आग किसी और ने नहीं बल्कि अभिषेक राय ने खुद ही लगाई थी। पता चला है कि नर्स का काम करने वाली एक युवती से बीते 5 सालों से अभिषेक का प्रेम संबंध है। युवती शादीशुदा है। फिलहाल उसने अदालत में पहले पति से तलाक की अर्जी दे रखी है। 4 दिन पहले हुई इस घटना की शाम अभिषेक ने चाय पीने के बहाने युवती को नरदहा बुलाया था। यहां अभिषेक ने युवती पर शादी करने का दबाव बनाया। लड़की ने कह दिया कि बिना तलाक के वो शादी नहीं कर सकती। इसी बात से झुंझलाकर उसने लड़की को डराने की गरज से पहले से ही साथ लाई पेट्रोल की बोतल अभिषेक ने खुद पर उड़ेली और आग लगा ली। युवती ने राहगीरों की मदद से अभिषेक को अस्पताल पहुंचाया। अपने बयान में अभिषेक ने तब दोस्त पर इल्जाम लगाया। पुलिस ने जांच में पाया कि जिस युवक पर इल्जाम लगा है वो घटना के वक्त जगदलपुर में था। फिर पुलिस को पता चला कि घटना के वक्त युवती उसके साथ थी। उससे पूछताछ में सारी असल कहानी सामने आई। अब मामले में पुलिस अभिषेक पर पुलिस को गुमराह करने, झूठा केस करने के मामले में FIR दर्ज कर सकती है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS