बिजली तार से टकराई बस : मिनटों में लगी भीषण आग, एक यात्री की मौत

बिजली तार से टकराई बस : मिनटों में लगी भीषण आग, एक यात्री की मौत
X


जशपुर। छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में बुधवार की शाम एक बड़ा हादसा हो गया। बिजली तार की चपेट में आने से यात्री बस पलट गई और उसमें भीषण आग लग गई। आग में जलकर 1 यात्री की मौत हो गई। बिजली तार से टकराने की वजह से बस में आग इतनी तेजी से फैली कि बस में सवार एक यात्री उसकी चपेट में आ गया। वहीं इस हादसे से 9 लोग बाल-बाल बच निकले। हादसा जशपुर जिले के कांसाबेल थाना क्षेत्र के dokda चौकी क्षेत्र में हुआ है।




Tags

Next Story