कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त : 16 कार्यकर्ता घायल, जा रहे थे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने

कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त : 16 कार्यकर्ता घायल, जा रहे थे राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने
X
राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बस में सवार 15-16 कार्यकर्ताओं को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया। पढ़िए पूरी खबर...

दुर्ग। छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में राष्ट्रीय अधिवेशन में शामिल होने रायपुर जा रहे कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस दोपहर लगभग 1 बजे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। घटना में बस में सवार 15-16 कार्यकर्ताओं को चोट आई है, जिन्हें उपचार के लिए पास के निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। हादसा जीई रोड़ भिलाई तीन के पास हुआ। मामला पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के अनुसार, आज दुर्ग से रायपुर जा रही कांग्रेस कार्यकर्ताओं से भरी बस क्रमांक सीजी 07 एलवाई 9700 के चालक ने सामने से आ रही बस को ठोकर मार दी। बस में करीबन 40 लोग सवार थे, जिसमें से 15-16 लोगों को चोट आई है। घायलों को उपचार के लिए पास के सनशाइन अस्पताल ले जाया गया, जहां सभी का इलाज चल रहा है। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।

Tags

Next Story