तीर्थ यात्रियों से भरी बस पलटी: तेज रफ्तार ट्रक से बचने की फिराक में हादसा, दर्जनभर घायलों में 2 की हालत गंभीर

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले में मंगलवार सुबह तीर्थ यात्रियों से भरी एक बस अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं। बस में करीब 60-70 यात्री सवार थे, ये सभी अयोध्या से रायपुर आ रहे थे।अयोध्या से सुन्दर ट्रैवल्स की यात्री बस तीर्थयात्रियों को लेकर रायपुर आ रही थी इस दौरान गौरेला-शहडोल अंतरराज्यीय मार्ग पर दुर्घटनाग्रस्त हो गई है। यह हादसा गौरेला थाना क्षेत्र का है।
मिली जानकारी के अनुसार, अयोध्या से आ रही बस मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ़ बॉर्डर पर लालपुर गांव के पास पहुंची थी। तभी सामने से तेज रफ़्तार ट्रक आ रही थी, ट्रक को बचाते हुए बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गई। इसके बाद पूरा इलाका चीख से गूंज उठा। चीख सुनकर ग्रामीण वहन पहुंचे और तुरंत गौरेला पुलिस को घटना की जानकारी दी। हादसे के बाद बस ड्राइवर मौका पाकर फरार हो गया।
हादसे में 13 घायल, दो की हालात गंभीर
मौके पर पहुंची पुलिस ने बताया कि हादसे में 13 लोग घायल हो गए हैं, जिनमें बस कंडक्टर और एक बच्चे की हालत गंभीर है। सभी घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। राहत की बात ये है कि हादसे में किसी की जान नहीं गई। पुलिस ने कहा कि फरार बस ड्राइवर की तलाश की जा रही है।

तीर्थ यात्री बसों में भरा जाता है क्षमता से अधिक सवारी
बताया जा रहा है कि बस में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे। सुंदर ट्रैवल्स की इस बस में करीब 60-70 तीर्थयात्री सवार थे। ग्रामीणों ने बताया कि इस रूट पर चलने वाली तीर्थ यात्री बसों में लगातार क्षमता से अधिक सवारियों को भरा जाता है। लेकिन फिर भी अब तक इसपर कोई कार्रवाई नहीं की गई है, इस वजह से ही अक्सर यहां इस तरह के हादसे होते रहते हैं।

© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS