बस मालिकों ने की यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग

बस मालिकों ने की यात्री किराए में 40 प्रतिशत वृद्धि की मांग
X
छत्तीसगढ़ में डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बस मालिकों ने यात्री किराए में 40 प्रतिशत की वृद्धि और कोरोनाकाल में मई माह तक बस संचालन ठप होने के चलते कर में छूट देने की मांग परिवहन विभाग से की है।

छत्तीसगढ़ में डीजल के दामों में लगातार वृद्धि को देखते हुए छत्तीसगढ़ के बस मालिकों ने यात्री किराए में 40 प्रतिशत की वृद्धि और कोरोनाकाल में मई माह तक बस संचालन ठप होने के चलते कर में छूट देने की मांग परिवहन विभाग से की है। बस मालिकों ने शासन को लिखे गए पत्र में कहा है कि राज्य में मार्च 2018 तक डीजल की कीमत 67 रुपए होने पर जुलाई 2018 में यात्री किराए में वृद्धि की गई थी।

आज की स्थिति में डीजल की कीमत प्रति लीटर 91.26 हो जाने से अब परिवहन विभाग द्वारा यात्री किराए में वृद्धि की जानी चाहिए। बस मालिकों ने इस संबंध में कई बार विभाग से निवेदन किया पर कोई निर्णय नहीं लिया गया। वहीं मध्यप्रदेश सरकार ने अप्रैल माह में यात्री किराए में 25 प्रतिशत की वृद्धि की है।

कोरोना महामारी को देखते हुए ओडिशा राज्य ने मोटरयान कर में पूरी तरह से छूट दी है। कोरोनाकाल में बसों का संचालन एवं स्कूलों के बंद होने के कारण वहां पर भी बसों का संचालन नहीं हो पा रहा है। इसलिए मार्च 2020 से दिसंबर 2021 तक टैक्स में पूरी तरह से छूट देनी चाहिए।


Tags

Next Story