अधिकारियों तक पहुंच बताकर पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी, शिकायत के बाद पुलिस गिरफ्त में...

अधिकारियों तक पहुंच बताकर पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी, शिकायत के बाद पुलिस गिरफ्त में...
X
PM आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंच बताकर एक युवक से चार लाख रुपए की ठगी की है। छह माह तक चक्कर काटने के बाद भी मकान नहीं मिला तो लोग युवक मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा। पढ़िये पूरा मामला...

बिलासपुर। पीएम आवास दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले ठग को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। ठग ने नगर निगम के अधिकारियों तक पहुंच बताकर एक युवक से चार लाख रुपए की ठगी की है। छह माह तक चक्कर काटने के बाद भी मकान नहीं मिला तो लोग युवक मामले की शिकायत करने थाने पहुंचा। मामला सरकंडा थाना क्षेत्र का है।

मिली जानकारी के मुताबिक, चांटीडीह में रहने वाले प्रमोद दुबे और उसका भाई शिवबोध दुबे एक साथ किराए के मकान में रहते थे। तोरवा निवासी पवन पटेल उनका पूर्व परिचित है। उन्हें मकान की जरूरत थी। तब पवन ने कहा कि उसने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत कई लोगों को मकान दिलवाया है। उन्हें भी दिलवा देगा। उसकी नगर निगम में अफसरों से जान-पहचान है और रुपए खर्च करने पर मकान मिल जाएगा। प्रमोद इसके लिए तैयार हो गया। एक अप्रैल 2021 को उसने पवन से दो मकान के लिए चार लाख रुपए में सौदा तय किया और एग्रीमेंट भी करा लिया। इसके साथ ही उसने रुपए भी दे दिए। लेकिन, बाद में न तो उसे मकान मिला और न ही पवन ने उसे रुपए लौटाए। तब उसने थाने में केस दर्ज करा दी। FIR दर्ज करने के बाद पुलिस आरोपी पवन की तलाश कर रही थी। लेकिन, वह फरार था। शुक्रवार की शाम पुलिस ने तोरवा में दबिश देकर उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने चार लाख रुपए को जुआ-सट्‌टा खेल कर हारने की जानकारी दी। पुलिस ने आरोपी पवन पटेल को गिरफ्तार कर लिया है।

Tags

Next Story