सरकारी आदेश दरकिनार, सरकारी पोर्टल छोड बाहर से कर रहे खरीदारी

सरकारी आदेश दरकिनार, सरकारी पोर्टल छोड बाहर से कर रहे खरीदारी
X
छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय, नगर निगम, पालिका से लेकर नगर पंचायतों में सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए सरकारी पोर्टल छोड़ बाहर से खरीदारी की जा रहा है।

रायपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय निकाय, नगर निगम, पालिका से लेकर नगर पंचायतों में सरकारी आदेश को दरकिनार करते हुए सरकारी पोर्टल छोड़ बाहर से खरीदारी की जा रहा है। नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालनालय ने इस संबंध में प्रदेश के सभी निगम आयुक्त, सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका निगम और नगर पंचायतों को पत्र जारी किया है। कहा गया है कि अगर खरीदी में निर्देश का पालन नहीं किया गया, तो संबंधित निगम आयुक्त और मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार माने जाएंगे।

ये है मामला

राज्य सरकार ने नगरीय निकायों के उपयोग में आने वाली सामाग्री जैसे जल प्रदाय, विद्युत समाग्री, स्वच्छ संबंधी सामग्री आदि की खरीदी के लिए पहले ही विस्तृत दिशा निर्देश जारी कर रखे हैं कि खरीदी सरकार के भंडार क्रय नियम के मुताबिक की जानी चाहिए। बावजूद इसके इन निर्देशों का पालन नहीं किया जा रहा है। सरकारी विभाग को सरकार के ईमानक पोर्टल से खरीदी करने का निर्देश भी दिया गया है, लेकिन नगरीय निकाय निर्देशों को दरकिनार कर रहे हैं।

एजेंंसियों से करें खरीदी

नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के संचालनालय ने निकाय प्रमुखों से कहा है कि सीएसआईडीसी द्वारा आरक्षित आइटमों के लिए दर अनुबंध किया जाता है। उन आयटमों के लिए दर अनुबंध में निर्धारित दर एवं प्रदाय के लिए उल्लेखित फर्मों, एजेंसियों से सीधे क्रय किया जाए। समय समय पर सीएसआईडीसी द्वारा वेबसाइट में भी अपडेट किया जाता है। उनका भी नियमित रूप से अवलोकन करें। नियमों का पालन नहीं होने की स्थिति में संबंधित निकाय के आयुक्त या मुख्य नगर पालिका अधिकारी इसके लिए जिम्मेदार होंगे।

Tags

Next Story