खराब मौसम से पत्ता गोभी, फूल गोभी का स्टॉक खत्म, रेट दोगुना

कोरोना लाकडाउन में बारिश ने हरी सब्जियों का दाम एक बार फिर बिगाड़ दिया है। बारिश का कहर ऐसा टूटा कि खेतों में लगी हरी सब्जियां सड़ने लगीं। अब बारिश के बाद पैदावार इतनी नहीं है कि खपत के हिसाब से बाजार सप्लाई की जाए। इससे ना सिर्फ सब्जियों का रेट आसमान पर पहुंच गया बल्कि बाजार से गली मोहल्ले तक कई सब्जियां गायब हो गई हैं। नतीजतन, जहां बाजार में पहले 200 रुपए प्रति कैरेट टमाटर बिकता था, वही अब दोगुने रेट पर 400 रुपए में बिक रहा है। यही नहीं, हवा के थपेड़ों से बगीचों में कच्चे आम तैयार होने से पहले झड़ गए।
अब बाजारों की हालत ये है, लोकल टमाटर अंतिम स्टेज पर है, बाजार की मांग पूरा करने थोक कारोबारी कर्नाटक से माल मंगा रहे हैं। श्रीराम थोक सब्जी बाजार के अध्यक्ष टी. निवास रेड्डी के मुताबिक इस समय पत्तागोभी और फूलगोभी का स्टाक खत्म हो गया है। इस वजह से माल की कमी के कारण यह दाेगुने रेट पर बिक रहा है।
थोक बाजार में दोगुने हो गए सब्जियों के दाम
लालपुर थोक सब्जी मंडी में 3 दिन पहले तक फूलगोभी थोक में 8 रुपए किलो के भाव से बिक रहा था, बुधवार को इसके दाम बढ़कर 16 रुपए किलो तक पहुंच गए। 4 से 5 रुपए प्रति किलो थोक में बेचे जाने वाले भटा के दाम दोगुने हो गए। इसी तरह कुंदरू थोक मार्केट में 3 रुपए से 5 रुपए प्रति किलो भाव रहा था, अब यह 10 रुपए किलो की दर पर बिक रहा है।इधर खराब मौसम और अंधड़ का असर करेला के दाम पर भी देखने को मिल रहा है। पहले यह थोक रेट में 25 रुपए किलो बेचा जा रहा था, अब 40 से 50 रुपए इसके दाम बताए जा रहे हैं।
अंधड़ तेज बारिश से झड़े अचारी आम
भाठागांव, लालपुर, शास्त्री मार्केट, आमापारा टिकरापारा अमीन पारा स्थित शीतला मंदिर बजार, मंगलबाजार, टाटीबंध, भनपुरी, खमतराई सब्जी बाजार में अचारी आम समय से पहले पहुंच गए। सब्जी विक्रेताओं का कहना है, अचारी आम जून से अगस्त तक मार्केट में आते थे, पर इस बार आंधी तूफान और बारिश की वजह से कच्चा आम तैयार होने से पहले अंधड़ में झड़ गए। इस समय थोक बाजार में अचारी आम के दाम 12 से 16 रुपए प्रति किलो है, जबकि चिल्हर बाजार में 30 से 40 रुपए किलो कच्चा आम बिक रहा है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS