Cabinet Meeting : भूपेश कैबिनेट की बैठक आज, 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर होगी चर्चा...

रायपुर- मुख्यमंत्री आवास पर होगी कैबिनेट बैठक (Cabinet Meeting) होगी। यह अहम बैठक सुबह 11:15 पर होने वाली है। मीटिंग में 10 से ज्यादा प्रस्तावों पर मुहर लगेगी। बैठक में कृषि कार्य, खाद-बीज की उपलब्धता पर भी चर्चा होगी। साथ ही 15 अगस्त को होने वाली घोषणाओं पर भी बातचीत होगी। कयास लगाए जा रहे हैं कि सीएम भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel) राज्य के लिए कई बड़ी घोषणा कर सकते हैं।
15 अगस्त की तौयारियों पर होगी बातचीत...
भूपेश कैबिनेट की बड़ी बैठक में 15 अगस्त की तैयारियों पर चर्चा होगी। दरअसल, पिछले कुछ सालों से कोविड की वजह से स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) ठीक से नहीं मनाया जा रहा था। इसलिए इस साल पूरे उत्साह के साथ 15 अगस्त के कार्यक्रम को आयोजित किया जाएगा। 15 अगस्त को मुख्यमंत्री बघेल कई बड़ी घोषणा भी कर सकते हैं। इसको लेकर कैबिनेट बैठक में जरूरी फैसले हो सकता है।
संविदा कर्मचारियों को लेकर हो सकती है चर्चा...
संविदा कर्मचारियों (Contract Workers) के नियमितिकरण को लेकर चर्चा हो सकती है। संविदा कर्मचारियों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया था। ऐसे में कयास लगाए जा रहे हैं कि नियमितिकरण पर सरकार फैसला ले सकती है। हालांकि पिछली कैबिनेट बैठक में 37 हजार संविदा कर्मचारियों के 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि पर फैसला हुआ था। लेकिन कुछ संविदा कर्मी अब भी सरकार से नाराज चल रहे है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS