30 दिसंबर को होगी कैबिनेट की बैठक, मुख्यमंत्री वृक्षा संपदा योजना को मिलेगी मंजूरी

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 30 दिसंबर को कैबिनेट की बैठक बुलाई है। यह इस साल की अंतिम कैबिनेट होगी। बैठक में आरक्षण संशोधन विधेयक पर राजभवन के रुख और विधानसभा के शीतकालीन सत्र की तैयारियों पर चर्चा होगी। अन्य विभागों के प्रस्तावों पर भी निर्णय लिए जाएंगे। बैठक में मुख्यमंत्री वृक्ष संपदा योजना का प्रस्ताव लाया जाएगा। योजना की घोषणा सरकार के चार साल पूरे होने के दिन की गई थी। इस योजना का उद्देश्य निजी भूमि पर वृक्षारोपण को प्रोत्साहन देकर काष्ठ आधारित उद्योगों को बढ़ावा देना तथा आय व रोजगार के अवसर को बढ़ाना है।
मुख्यमंत्री निवास पर होने वाली इस बैठक में धान खरीदी, उठाव और कस्टम मिलिंग की समीक्षा होगी। साथ की आरक्षण विधेयक को राजभवन में राेके जाने को लेकर चर्चा की जाएगी। सरकार इस मामले में कोई नया फैसला ले सकती है। प्रदेश में आरक्षण राेस्टर न होने से भर्ती, पदोन्नति और नई नियुक्ति को कैसे शुरू किया जाए, इस पर भी निर्णय लिया जा सकता है। विधानसभा का शीतकालीन सत्र 2 जनवरी से आहूत है। सत्र के दौरान उपाध्यक्ष चयन को लेकर कैबिनेट में चर्चा की जाएगी। साथ ही सत्र के दौरान किए जाने वाले शासकीय कार्य पर भी चर्चा होगी। सत्र में लाए जाने वाले विधेयकों की सूचना अब तक नहीं आई है। विभागों से कैबिनेट के प्रस्ताव 29 दिसंबर तक भेजने कहा गया है।
सत्र के लिए लगे 715 सवाल
पांच दिन तक चलने वाले विधानसभा के शीतकालीन सत्र के लिए विधायकों ने 715 सवाल लगाए हैं। सत्र के लिए अब ध्यानाकर्षण और स्थगन प्रस्ताव की सूचना ली जा रही है। पांच दिन के सत्र के लिए विपक्ष ने धान की अधिक तौलाई, प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति, स्वास्थ्य विभाग में बच्चों की मौत, नगरीय निकायों में किए गए वादों को पूरे न करने, खनिज विभाग में परिवहन के नाम पर अवैध वसूली, राजस्व प्रकरणों के निपटारे में देर और अन्य विभागों से संबंधित सवाल लगाए हैं।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS