मोबाइल टावर से केबल की चोरी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, 30 हजार का केबल और मोटरसाइकिल जब्त

मोबाइल टावर से केबल की चोरी : पुलिस के हत्थे चढ़े दो चोर, 30 हजार का केबल और मोटरसाइकिल जब्त
X
पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र यादव बरमकेला के वार्ड 9 का निवासी है और उसका साथी बरमकेला थाना क्षेत्र के चनामुड़ा निवासी नरेन्द्र निषाद दोनों ने मिलकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों के पास से 30 हजार का केबल व एक मोटर सायकल बरामद किया गया है। पढ़िए पूरी खबर...

बरमकेला। छत्तीसगढ़ के सारंगढ़-बिलाईगढ़ जिले में स्थित बरमकेला में चोरी का मामला सामने आया था। जिस पर बरमकेला थाना प्रभारी ने अपनी टीम के साथ चारों की धर पकड़ शुरू कर दी। अब पुलिस ने ग्राम पंचायत तौसीर में लगे बीएसएनएल मोबाईल टावर के केबल चोरी मामले में दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है।

केबल व मोटरसायकल जब्त

पुलिस के अनुसार आरोपी वीरेंद्र यादव बरमकेला के वार्ड 9 का निवासी है और उसका साथी बरमकेला थाना क्षेत्र के चनामुड़ा निवासी नरेन्द्र निषाद दोनों ने मिलकर चोरी की थी। दोनों आरोपियों के पास से 30 हजार का केबल व एक मोटर सायकल बरामद किया गया है।

अवैध शराब, जुए-सट्टे पर जल्द लगेगी लगाम : साय

बता दें कि बरमकेला पुलिस ने दोनों आरोपियों पर धारा 379, 34 IPC के तहत मामला पंजीबद्ध कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। इसके बाद थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय ने बताया कि क्षेत्र में हुई और चोरियों के मामले की जांच की जा रही है। जल्द ही चोरों को पकड़ा लिया जाएगा। थाना प्रभारी रूपेंद्र नारायण साय ने कहा कि अवैध शराब, जुआ- सट्टा पर भी जल्द ही लगाम लगेगी।

Tags

Next Story