छत्तीसगढ़ : CAF जवानों की मूल इकाई में वापसी का फरमान जारी

छत्तीसगढ़ : CAF जवानों की मूल इकाई में वापसी का फरमान जारी
X
ऐसे कर्मचारी जिन्हें दूसरे विभागों में काम करते हुए तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है, उन्हें तत्काल उनकी मूल इकाई वापसी के आदेश। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। पुलिस मुख्यालय ने 3 साल से अधिक पुलिस विभाग के अन्य शाखाओं में कार्यरत छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के तमाम कर्मचारियों की तत्काल वापसी के लिए आदेश जारी किया है।

डीजीएम डीएम अवस्थी की ओर से जारी आदेश में कहा गया कि- 'छत्तीसगढ़ सशस्त्र बल के अधिकांश कर्मचारियों के पुलिस विभाग के विभिन्न शाखाओं जैसे– प्रशासन, अअवि, विशेष शाखा, विशेष आसूचना शाखा, योजना/प्रबंध, यातायात, दूरसंचार व अन्य में लंबे समय से संबद्ध होकर कार्यरत हैं। ऐसे कर्मचारी जिन्हें दूसरे विभागों में काम करते हुए तीन वर्ष से अधिक समय हो गया है, उन्हें तत्काल उनकी मूल इकाई वापस भेजा जाये।

वहीं उनके स्थान पर अन्य कर्मचारियों को अवसर देने कहा गया है, जिससे बल की इकाइयों में कार्यरत कर्मचारियों में असंतोष अथवा अवसाद की स्थिति निर्मित ना हो। आदेश वीआईपी सुरक्षा वाहिनी में पदस्थ अथवा संबद्ध कर्मचारियों के लिए लागू नहीं होने की बात कही गई है।





Tags

Next Story