IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद, ब्रिज की सुरक्षा में थे तैनात

IED ब्लास्ट में CAF का जवान शहीद, ब्रिज की सुरक्षा में थे तैनात
X
गुरुवार दोपहर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान का नाम हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनाथ बताया जा रहा है। पढ़िए पूरी खबर-

दंतेवाड़ा। प्रेशर आईडी ब्लास्ट की चपेट में आकर सीएएफ के एक जवान शहीद हो गये। जवान पाहुरनार ब्रिज की सुरक्षा में तैनात था। गुरुवार दोपहर IED ब्लास्ट में शहीद हुए जवान का नाम हेड कांस्टेबल लक्ष्मीनाथ बताया जा रहा है। विस्फोट इतना जबरदस्त था कि जवान के शरीर के चीथड़े उड़ गए। घटना की पुष्टि दंतेवाड़ा एसपी अभषेक पल्लव ने की है।

घटना गीदम थाना क्षेत्र के पाहुरनार की है, जहां जिला मुख्यालय से करीब 45 किमी दूर विस्फोट हुआ है। जानकारी के मुताबिक, पाहुरनार में इंद्रावती नदी पर पुल बनाया जा रहा है। इसकी सुरक्षा के लिए CAF (छत्तीसगढ़ आर्म्ड फोर्स) 22वीं बटालियन के जवानों को कैंप लगाया गया है। आज पाहुरनार इलाके में दोपहर करीब 12:50 बजे नक्सलियों द्वारा लगाए गए प्रेशर आईडी की चपेट में जवान आ गया। धमाका बहुत जोरदार था, जिसमें लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गया। शहीद लक्ष्मीकांत द्विवेदी इंद्रावती नदी में बन रहे ब्रिज कंस्ट्रक्शन के काम में सिक्योरिटी की ड्यूटी कर रहा था।

दंतेवाड़ा एसपी अभिषेक पल्लव ने बताया कि इंद्रावती नदी पार ग्राम पंचायत पाहूरनार में आईडी की की चपेट में आने से हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकांत द्विवेदी शहीद हो गए। इंद्रावती नदी में पुल निर्माण का कार्य जारी है, जहां ड्यूटी पर जवान तैनात किए गए है। आज दोपहर सभी आम के पेड़ के नीचे बैठ कर खाना खा रहें थे, बाकि जवान तो खाना खाकर उठ गए लेकिन लक्ष्मीकांत द्विवेदी पेड़ के नीचे ही आराम कर रहें थे। इसी दौरान प्रेशर आईडी ब्लास्ट हो गया। लक्ष्मीकांत द्विवेदी का शरीर कई टुकड़ो में बंट गया। इलाके में लगातार सर्चिंग जारी है। नक्सली अपने नापाक मंसूबे को पूरा करने की कोशिश कर रहे हैं और पुल निर्माण में बाधा बन रहे हैं।

Tags

Next Story