कैफे वाहन खाक : सिलेंडर फटा और धमाके के साथ फैली आग, वाहन धू-धू कर जला

जगदलपुर। छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में जिले में बीती रात के दलपत सागर इलाके में स्थित चौपाटी में खड़ी कैफे वाहन में अचानक सिलेंडर फटने से आग लग गई। इस आगज़नी ने धीरे-धीरे पूरी गाड़ी को अपनी चपेट में ले लिया। हालांकि इस आगज़नी से किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है।
मिली जानकारी के अनुसार, जगदलपुर के सीएसपी हेमसागर सिदार ने बताया कि, यह घटना बीती रात की है जब कैफे वाहन संचालक वाहन को बंद करके अपने घर चला गया था. इसी बीच कैफे के भीतर रखा सिलेंडर अचानक फट गया। सिलेंडर फटने से आगज़नी की स्थिति निर्मित हुई और धीरे-धीरे करके इस आगज़नी ने पूरे वाहन सहित अन्य समान को अपनी चपेट में ले लिया। आग लगते ही आसपास के इलाके में अफरा-तफरी का माहौल मच गया।
शॉर्टसर्किट से आग लगने की सम्भावना लगी
वहीं रात्रि गश्त पर मौजूद कोतवाली पुलिस ने आगज़नी की सूचना दमकल विभाग को दिया सूचना मिलते ही दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंच गई। कड़ी मशक्कत करते हुए बेकाबू आग पर काबू पा लिया गया। यह आग शॉर्टसर्किट की वजह से लगी थी। जगदलपुर के सीएसपी का कहना है कि, मौके पर मिले अन्य तकनीकी सबूतो के आधार पर टीम जांच कर रही है और जांच के बाद ही इस मामले का स्पष्टीकरण हो पाएगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS