गीला-सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में सफाई मित्रों को देने का किया आव्हान, जनप्रतिनिधियों का जागरुकता अभियान

रायपुर: महिला आयोग अध्यक्ष डॉ. किरणमयी नायक, एमआईसी सदस्य समीर अख्तर, जोन 5 अध्यक्ष मन्नू विजेता यादव और नगर निगम जोन 6 अध्यक्ष निशा देवेंद्र यादव, जोन 10 अध्यक्ष आकाशदीप शर्मा ने अपने-अपने घरों का गीला व सूखा कचरा अलग-अलग सफाई मित्रों को दिया। शहर को स्वच्छ बनाने इन जनप्रतिनिधियों ने आम जनता तक यह संदेश पहुंचाया, गीला और सूखा कचरा एक साथ न देकर उसे अलग-अलग कर दिया जाए।
स्वच्छता सर्वेक्षण-2023 में रायपुर शहर को देश का नंबर वन स्वच्छ शहर बनाने निगम प्रशासन ने आम जनता की सहभागिता से इसकी तैयारी शुरू कर दी है। महापौर एजाज ढेबर, स्वास्थ्य विभाग अध्यक्ष नागभूषण राव और निगम आयुक्त मयंक चतुर्वेदी के निर्देश पर दस जोन में लोगों को गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर सफाई मित्रों को देने प्रेरित किया जा रहा है। आवासीय और गैर आवासीय क्षेत्रों में घर-घर जाकर लोगों को रसोईघर से संबंधित गीला कचरा को हरे डस्टबिन और घर का सूखा कचरा नीले डस्टबिन में अलग-अलग कर सफाई मित्र को सफाई वाहन में देने पार्षदों के नेतृत्व में अभियान चलाया जा रहा है।
नगर निगम के इस स्वच्छता जागरूकता अभियान में वार्ड की महिला पार्षद भी बराबर की सहभागी बन रही हैं। गुरुवार को पार्षद मंजू -वारेंद्र साहू, शीतल-कुलदीप बोगा, सरिता वर्मा, सावित्री-जयमोहन साहू ने जागरूकता का परिचय देकर गृहणियों को इस कार्य के लिए जागरूक किया। स्वच्छ भारत मिशन के तहत महिला स्व-सहायता समूह की महिलाओं के सहयोग से यह अभियान शहर में चलाया जा रहा है।
नगर निगम जोन 7 और जोन 8 में स्वास्थ्य विभाग की टीम इस कार्य में जुटी रही। कोटा मार्ग में स्थित मारुति लाइफ स्टाइल आवासीय परिसर, सिंगापुर सिटी परिसर में पहुंचकर रहवासियों को घर का गीला और सूखा कचरा पृथक-पृथक डस्टबिन में रखकर निगम सफाई मित्र को देने जागरूक बनाया।
मारुति लाइफ स्टाइल परिसर निवासी राज्य महिला आयोग के अध्यक्ष एवं नगर निगम रायपुर की पूर्व महापौर डॉ. किरणमयी नायक ने अपने घर का गीला और सूखा कचरा अलग-अलग कर नगर निगम के सफाई मित्र को दिया एवं परिसर के सभी रहवासियों से निगम सफाई मित्र को अपने घर का रसोईघर का गीला कचरा हरे डस्टबिन में और सूखा कचरा नीले डस्टबिन में अलग-अलग रखकर देने का आव्हान किया। वामनराव लाखे वार्ड पार्षद मन्नू विजेता यादव और लेफ्टिनेंट अरविंद दीक्षित वार्ड के पार्षद आकाशदीप शर्मा, कुशाभाऊ ठाकरे वार्ड की पार्षद सुशीला धीवर ने अपने घर का गीला एवं सूखा कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर निगम के सफाई मित्र को देकर स्वच्छ एवं सुंदर रायपुर शहर का सकारात्मक संदेश दिया। जोन 6 के शहीद राजीव पाण्डे वार्ड पार्षद एवं निगम के वित्त विभाग अध्यक्ष समीर अख्तर के घर से उनकी पत्नी ने निगम सफाई मित्र को घर का गीला एवं सूखा कचरा पृथक करके दिया। संस्कृति विभाग के अध्यक्ष और पं. रविशंकर शुक्ल वार्ड के पार्षद आकाश तिवारी ने वार्ड में सबसे पहले अपने घर में सूखा एवं गीला कचरा पृथक करके सफाई मित्र को दिया एवं वार्ड क्षेत्र में घर-घर जाकर लोगों से प्रतिदिन निकलने वाला सूखा एवं गीला कचरा अलग-अलग डस्टबिन में रखकर सफाई मित्र को दिए जाने का संदेश दिया।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS