गांवों में बेधड़क घूम रहा 'काल' : बड़ा दंतैल कई गांवों में घूम-घूमकर फसलों को रौंद रहा... वीडियो बनाने करीब पहुंच रहे लोग

गांवों में बेधड़क घूम रहा काल : बड़ा दंतैल कई गांवों में घूम-घूमकर फसलों को रौंद रहा... वीडियो बनाने करीब पहुंच रहे लोग
X
डौंडी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाडुला के भूतिपारा गांव में आज फिर दंतैल हाथी घुस गया है। वह दंतैल गांव से लगे खेतों को बर्बाद कर रहा है। वहीं कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर हाथी का वीडियो बना रहे हैं। पढ़िए पूरी खबर...

दल्लीराजहरा। बालोद जिले के डौंडी वन परिक्षेत्र में सोमवार को फिर दंतैल हाथी घुस गया है। इससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है। वहीं कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डालकर हाथी का वीडियो बना रहे हैं। वहीं वन कर्मचारियों की हड़ताल 7वें दिन भी जारी है। मिली जानकारी के अनुसार जिले के डौंडी वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत आमाडुला के भूतिपारा गांव में आज फिर दंतैल हाथी घुस गया है। वह दंतैल गांव से लगे खेतों को बर्बाद कर रहा है। वहीं कुछ ग्रामीण जान जोखिम में डाल कर हाथी का वीडियो बना रहे हैं। बता दें कि दंतैल हाथी के अलावा चंदा हाथियों का दल भी जिले के विभिन्न क्षेत्रों में घुसकर फसलों को नुकसान पहुंचा रहे हैं। ये हाथी कई मर्तबा डौंडी रेंज के दर्जनों गांवों में घुस चुका है। बताया जा रहा है कि इससे पहले डौंडी ब्लॉक में हाथियों के हमले से 3 लोगों की जान जा चुकी है।




Tags

Next Story