Campa Scheme : मरवाही वनमंडल में कैंपा घोटाला, एक माह की जांच रिपोर्ट एक साल बाद भी पूरी नहीं

Campa Scheme  : मरवाही वनमंडल में कैंपा घोटाला, एक माह की जांच रिपोर्ट एक साल बाद भी पूरी नहीं
X
मरवाही वन मंडल में कैम्पा योजना (CAMPA scheme in the Marwahi forest division)के तहत कराए गए कराए गए कार्यों में घपले-घोटाले के साथ इसी क्षेत्र में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में भी भारी गड़बड़ी है, इसमें भी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका रही है। पढ़िए पूरी खबर ...

रायपुर। छत्तीसगढ़ के मरवाही वन मंडल में कैम्पा मद (CAMPA head in Chhattisgarh's Marwahi Forest Division )से कराए गए कार्यों में करोड़ों रुपयों का घोटाला सामने आने के बाद वनमंत्री मोहम्मद अकबर (Forest Minister Mohammad Akbar ) ने इस पूरे मामले समेत वन मंडल में पिछले चार साल में कराए गए सभी कार्यों की जांच का आदेश दिया था। जांच के लिए सीसीएफ (CCF )की अध्यक्षता में एक कमेटी भी बनाई गई थी। इस कमेटी को जांच के बाद एक माह में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन एक साल बीतने के बाद भी अब तक जांच रिपोर्ट का अता-पता नहीं है। उच्च पदस्थ सूत्रों की मानें, तो जांच के बारे में संबंधित अधिकारी केवल यही कह रहे हैं कि मंत्रालय से मामले की फाइल गायब है।

इन कार्यों की जांच की जानी है

यह जांच समिति कैम्पा मद की वार्षिक कार्ययोजना 2018-19 से 2021-22 तक कराए गए कार्यों की जांच के साथ ही 2019-20 से 2021-22 में नरवा विकास योजना के अंतर्गत कराए गए भू-जल संरक्षण कार्य और विभिन्न कार्यों के लिए सामग्री खरीदी की जांच भी करनी है। इसी तरह 2018-19 से 2021- 22 से कराए गए कार्यों क्षतिपूर्ति वृक्षारोपण, एकीकृत वन्यप्राणी प्रबंधन योजना, जल स्रोतों के निर्माण एवं अन्य अनिवार्य कार्य, एनपीवी मद से कराए गए जल स्रोतों का निर्माण के संबंध में जांच करनी है।

एक माह में देनी थी रिपोर्ट

वन विभाग (forest department ) के सूत्रों के अनुसार वनमंत्री ने जांच के लिए समिति बनाने के साथ ही मामले की जांच रिपोर्ट एक माह में देने का आदेश दिया था, लेकिन अब तक ये साफ नहीं है कि जांच शुरू हुई भी या नहीं। सूत्रों के अनुसार इस मामले में विभागीय तौर पर जानकारी मांगे जाने पर बताया जा रहा है कि मंत्रालय से मामले की फाइल गायब हो गई है, लेकिन दूसरी ओर ये भी कहा जा रहा है कि समिति में शामिल अधिकारियों को जांच का आदेश मिला हुआ है, सवाल ये है कि इन्होंने जांच क्यों शुरू नहीं करवाई।

पहला बड़ा मामला

वन विभाग (forest department )के जानकार सूत्रों का कहना है कि मरवाही वन मंडल में कैम्पा योजना (CAMPA scheme in the Marwahi forest division)के तहत कराए गए कराए गए कार्यों में घपले-घोटाले के साथ इसी क्षेत्र में मनरेगा के तहत कराए गए कार्यों में भी भारी गड़बड़ी है, इसमें भी वन विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की भूमिका रही है। पिछले साल बजट सत्र के दौरान जब मरवाही वन मंडल में कैम्पा मद के कार्यों में गड़बड़ी सामने आई थी, तभी वनमंत्री अकबर ने मामले की जांच का आदेश दिया था।

Tags

Next Story