Campaign : खोया मोबाइल पाकर खिले चेहरे ,पुलिस ने 18 लाख के 120 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाया

Campaign : खोया मोबाइल पाकर खिले चेहरे ,पुलिस ने 18 लाख के 120 मोबाइल बरामद कर मालिकों को लौटाया
X
मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए पुलिस लगातार अभियान चलकर मोबाइल चोरोें के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। पढ़िए पूरी खबर...

नौशाद अहमद - सूरजपुर। छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (Surajpur district )के पुलिस ने लोगों को उनके गुम मोबाइल (missing mobiles )लौटाए गए। गुम मोबाइल को पाकर लोगों के चेहरे खुशी से खिल उठे। पुलिस लगातार जिले में अभियान (Campaign )चलाकर मोबाइल चोरोेें के खिलाफ कार्रवाई कर रही है।इस दौरान पुलिस ने बुधवार को अभियान चलाकर 18 लाख कीमत के गुम हुए 120 मोबाइल को उनके मालिकों को सौंपा दिया गया। महीनों और वर्षों पहले खोए हुए मोबाइल को पाकर सभी काफी खुश हुए।

Also Read - Stabbing : मौदहापारा में देर रात मचा बवाल, आसिफ और फिरोज गैंग के बीच वर्चस्व की लड़ाई में चले तलवार, चाकू और राड... देखिए एक्स्क्लूसिव वीडियो

गुम मोबाइल मिला तो खिल उठे चेहरे

दरअसल,मोबाइल फोन गुम होने पर मोबाइल यूजर्स को होने वाला आर्थिक नुकसान और परेशानियों को ध्यान रखते हुए पुलिस लगातार अभियान चलकर मोबाइल चोरोें के खिलाफ कार्रवाई कर रही है। वहीं मोबाइल सर्विलांस में लगाकर ट्रेस कर गुम मोबाइल रिकंवर कर मोबाइल धारकों को वापस लौटा रहे है।

Also Read - Terror of the bull: सांड के हमले से बुजुर्ग महिला की मौत, दहशत में लोग

Tags

Next Story