CG Politics : प्रचार अभियान में आई तेजी, कई राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने ली सभाएं, कौन-कहां पहुंचा... पढ़िए

रायपुर। छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर को होने जा रहे पहले चरण के मतदान के लिए प्रचार खत्म होते ही दूसरे चरण की वोटिंग वाले क्षेत्रों में शोरगुल बढ़ गया है। सोमवार को अनेक राष्ट्रीय स्तर के नेताओं ने छत्तीसगढ़ में अपनी-अपनी पार्टी के प्रत्याशियों के लिए जमकर प्रचार अभियान चलाया।
पत्थलगांव में हुई नड्डा की सभा
जशपुर। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सोमवार को जशपुर जिले के पत्थलगांव विधानसभा क्षेत्र पहुंचे। यहां उन्होंने भाजपा प्रत्याशी गोमती साय के पक्ष में एक बड़ी सभा को संबोधित किया।
स्मृति ईरानी पहुंचीं धमतरी
धमतरी। चुनाव प्रचार के लिए केंद्री मंत्री स्मृति ईरानी धमतरी के आमदी पहुंची और बीजेपी प्रत्याशी रंजना साहू के पक्ष में प्रचार किया। केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को सुनने के लिए बड़ी संख्या में लोग मौजूद हैं। सभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कांग्रेस और सीएम भूपेश बघेल की सरकार पर जमकर निशाना साधा और बीजेपी प्रत्याशी रंजना साहू को वोट देकर जिताने की अपील जनता से की।
अकलतरा में असम के सीएम का रोड शो
जांजगीर- चांपा। भाजपा के स्टार प्रचारक और असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा जांजगीर चांपा जिले के अकलतरा पहुंचे। अकलतरा में उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी सौरभ सिंह और पामगढ़ प्रत्याशी संतोष लहरे को लेकर रोड शो किया। मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा का रोड शो रेलवे स्टेशन से प्रारंभ होकर शिवरीनारायण में खत्म होगा। श्री सरमा शिविरीनारायण में आम सभा को संबोधित करेंगे।
सीएम बघेल पहुंचे अहिवारा
भिलाई। सीएम भूपेश बघेल चुनाव प्रचार के लिए दुर्ग जिले के अहिवारा पहुंचे। अहिवारा मे सीएम भूपेश बघेल रोड शो के बाद जनसभा को संबोधित करेंगे और कांग्रेस प्रत्याशी निर्मल कोसरे के पक्ष मे लोगों से मतदान की अपील करेंगे। अहिवारा के बाद वैशाली नगर और दुर्ग ग्रामीण में मुख्यमंत्री की सभा का आयोजन किया गया है। मगध तैलिक भवन मे कांग्रेस प्रत्याशियों की बैठक ली जाएगी। सीएम भूपेश बघेल के साथ गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और कांग्रेस जिला अध्यक्ष बंशी पटेल मौजूद रहेंगे।
अमित जोगी पत्नी का प्रचार करने पहुंचे अकलतरा
अकलतरा। जेसीसीजे के संयोजक अमित जोगी अकलतरा विस क्षेत्र के कल्याणपुर पहुंचे और आम सभा को संबोधित किया। उनकी पत्नी ऋचा जोगी अकलतरा से जेसीसीजे की प्रत्याशी बनायीं गई है। कल्याणपुर में उन्होंने पूर्व मुख्यमंत्री अजित जोगी के अंदाज में भाषण दिया और कांग्रेस और बीजेपी के घोषणा पत्र पर जमकर निशाना साधा। अमित जोगी ने मंच से जनता को 10 वचन दिए।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS