यास चक्रवात के कारण रद्द ट्रेनों का नहीं बदलेगा समय, निर्धारित समय से चलेंगी

यास चक्रवात से रद्द हुई लगभग सभी ट्रेनें 29 मई के बाद अपने निर्धारित समय पर फिर दौड़ने लगेंगी। गुरुवार को ट्रेन का संचालन कम होने से स्टेशन पर सन्नाटा रहा। दिनभर में 9 ट्रेनें चलीं जिसमें दर्जन यात्रियों ने सफर किया। कोरोना में हर दिन औसतन 55 ट्रेनें चल रही हैं जिसमें चक्रवात के कारण हावड़ा जाने वाली 30 ट्रेनें रद्द हैं।
स्टेशन मास्टर बीवीटी राव ने बताया कि इन दिनों कानपुर के रास्ते जाने अंबिकापुर एक्सप्रेस, सारनाथ, समता, लिंक एक्सप्रेस, सिकंदराबाद एक्सप्रेस समेत लोकल दुर्ग-बिलासपुर ट्रेनें चल रही हैं। रद्द हुई ट्रेन की तारीख में कोई बदलाव नहीं होगा। अप और डाउन मार्ग पर ट्रेन निर्धारित समय से चलेगी।
उन्होंने बताया कि चक्रवात का प्रभाव कम होने से हावड़ा की ओर ट्रेन जाने लगी हैं कुछ ट्रेन शुक्रवार से शुरू हो सकती हैं। रद्द हुई ट्रेन की जानकारी नहीं होने से दोपहर कुछ यात्री स्टेशन पहुंच गए थे। कुछ को हटिया, ओडिशा की ओर जाना था। ट्रेन नहीं चलने से यात्री स्टेशन के बाहर कुछ देर इंतजार करने बाद वापस घर लौट गए।
इन ट्रेनों का बदला समय
ओडिशा और बंगाल से गुजरने वाली सीएसएमटी स्पेशल ट्रेन रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस गाड़ी की तिथि में संशोधन कर 28 मई से सीएसएमटी से हावड़ा केे लिए परिचालन होगा। कामाख्या-कुर्ला स्टेशन ट्रेन के समय सारणी में परिवर्तन किया गया है। अब यह ट्रेन 1 जून को कुर्ला से चलेगी।
इसके अलावा अंबाला रेल मंडल के पीलखानी व सनहवाल रेलवे स्टेशन के बीच 26 से 30 जून तक कार्य किया जाएगा। इस वजह से 27 जून को अमृतसर जंक्शन से चलने वाली 08238 अमृतसर-कोरबा स्पेशल हजरत निजामुद्दीन व अमृतसर के बीच रद्द रहेगी। 25 जून को अमृतसर से कोरबा स्पेशल का सरहिंद स्टेशन पर स्टॉपेज नहीं रहेगा।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS