बापू की कुटिया में हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, कैंसर के प्रति जागरूक रहने के बताए उपाय

बापू की कुटिया में हुआ कैंसर जागरूकता कार्यक्रम, कैंसर के प्रति जागरूक रहने के बताए उपाय
X
रायपुर: छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा, पंजाब केसरी भवन जोरा की ओर से संचालित बापू की कुटिया गांधी उद्यान में रविवार सुबह कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ।

रायपुर: छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा, पंजाब केसरी भवन जोरा की ओर से संचालित बापू की कुटिया गांधी उद्यान में रविवार सुबह कैंसर से बचाव के लिए जागरूकता कार्यक्रम हुआ। इस मौके पर संजीवनी कैंसर हास्पिटल के वरिष्ठ कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेनन ने उपस्थित लोगाें कैंसर होने के कारण और इसके उपचार के तरीके बताए। लोगों ने विशेषज्ञ चिकित्सक से कैंसर को लेकर मन में उठ रही जिज्ञासा भी व्यक्त की, जिसके जवाब भी दिए गए।

शहर के बुजुर्गो को रविवार के दिन बापू की कुटिया में कैंसर से जागरूक रहने की उपयोगी जानकारी मिली। कैंसर सर्जन डॉ. यूसुफ मेनन ने अवेयरनेस कैंप में उपस्थित लोगों को बताया कि कैंसर किस कारण से होता है एवं परिवार के किसी सदस्य को कैंसर हो जाने पर उसका उपचार किस तरह कराना चाहिए। महिलाओं में होने वाले ब्रेस्ट कैंसर को शुरूआत में रोकने इसके जांच एवं उपचार की जरूरत विशेषज्ञ चिकित्सक ने बताई। डॉ. मेनन ने बताया, तंबाकू, गुटखा से मुख के कैंसर की संभावना कैसे बढ़ जाती है। आजकल बाजार में उपलब्ध खाने-पीने की ऐसी सामग्री, जिसमें अत्यधिक मात्रा में प्रिजेवेटिव तत्व होते हैं और वह कैसे कैंसर को बढ़ाते हैं।

जागरूकता कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ पंजाबी सनातन सभा के अध्यक्ष सुनील डोगर ने डॉ. यूसुफ मेनन का पुष्प गुच्छ भेंटकर स्वागत किया । महासचिव सतिंदर कोहली ने डॉ. मेनन को आमंत्रित किया। इस मौके पर जवाहर खन्ना ने डॉ. मेनन का परिचय दिया, इस दौरान दीपक शाह, आशीष अहलूवालिया, अनूप कक्कड़, दलजीत बग्गा सहित वरिष्ठजन उपस्थित रहे।

Tags

Next Story