कैंसर पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मदद की दरकार, कलेक्टर-DPO तक पहुंची गुहार

कैंसर पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता को मदद की दरकार, कलेक्टर-DPO तक पहुंची गुहार
X
एक तरफ जहां राज्य सरकार ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को कोरोना फ्रंट वारियर्स के बराबर का दर्जा देने की घोषणा करते हुए उन्हें एहसास दिलाया है कि राज्य सरकार उनके हर सुख-दुख में साथ है। सरकार की तमाम छोटी बड़ी योजनाओं और कार्यक्रमों में बराबर सहभागी होने वाली आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं की तकलीफों को राज्य सरकार क्या सचमुच इतनी ही संजीदगी से ले रही है, या उन्हें सिर्फ दिलासा और प्रक्रियाओं में उलझाए रखना चाहती है? राजकुमारी मंडावी की कहानी भी लगभग इसी तरह की है। पढ़िए पूरी खबर-

रायपुर। राजनांदगांव जिले के छुरिया इलाके की कैंसर पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मंडावी के उपचार की जद्दोजहद में जुटी छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की राजनांदगांव अध्यक्ष लता तिवारी ने कलेक्टर और अपने विभागीय जिला प्रमुख को पत्र लिखकर उपचार के लिए मदद मांगी है।

गौरतलब है कि आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मंडावी पिछले कई दिनों से राजधानी रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर में उपचारार्थ भर्ती है। वह कैंसर से पीड़ित होने के साथ ही आर्थिक रूप से भी कमजोर है। जनसहयोग से उसका उपचार कराया जा रहा है।छत्तीसगढ़ जुझारू आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका कल्याण संघ की राजनांदगांव जिला अध्यक्ष लता तिवारी ने राजकुमारी मंडावी की जान बचाने के लिए एक खास तरह की मुहिम छेड़ रखी है, जिसके अंतर्गत अभी तक उन्होंने न केवल आम जनता, समाजसेवी और सहकर्मियों से मदद की अपील की है, बल्कि अब इस पत्र के माध्यम से उन्होंने अपने जिले के कलेक्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी को भी कैंसर पीड़ित आंगनबाड़ी कार्यकर्ता राजकुमारी मंडावी की विडंबनापूर्ण स्थिति से अवगत कराया है। गौरतलब है कि पिछले कुछ दिनों से राजकुमारी मंडावी राजधानी रायपुर के बाल्को मेडिकल सेंटर (नया रायपुर) में भर्ती है। मूल रूप से राजनांदगांव जिले के छुरिया इलाके में बतौर आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पदस्थ राजकुमारी मंडावी के उपचार के लिए लता तिवारी ने शुरुआत से ही मुहिम चला रखी थी। मुहिम के अंतर्गत कई समाजसेवियों ने सहयोग किया, जिससे बाल्को मेडिकल सेंटर में राजकुमारी मंडावी के उपचार की शुरुआत हुई, लेकिन अभी तक उपचार के लिए पर्याप्त धनराशि की व्यवस्था नहीं हो पाई है, जिसके कारण दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। लता तिवारी ने कलेक्टर और जिला कार्यक्रम अधिकारी से राजकुमारी मंडावी के उपचार में मदद करने का आग्रह किया है।

Tags

Next Story