पंचायत चुनाव में हारी प्रत्याशी को 7 माह बाद मिली जीत, जानिए कैसे पलटा पासा

बिलासपुर। सात माह बाद एक हारी हुई प्रत्याशी को विजेता घोषित किया गया है। पहले वह प्रत्याशी 90 वोट से परास्त हो गईं थी लेकिन पुनर्मतगणना के नतीजे के बाद विजेता बन गई। यह मामला बिलासपुर के मस्तूरी जनपद क्षेत्र स्थित जयराम नगर पंचायत का है, जहां सात माह पहले हुए सरपंच पद के चुनाव की मतगणना में गिरजा अग्रवाल ने लीला शर्मा को 90 वोट से परास्त कर दिया था। अब पुनर्मतगणना के नतीजे के बाद लीला शर्मा जीत गई है।
सात माह पहले हुए सरपंच पद के चुनाव में लीला शर्मा 90 वोटों से हर गई थी। इसके बाद पराजित प्रत्याशी लीला शर्मा ने मतगणना को लेकर असंतोष जाहिर किया था और पुनः मतगणना की मांग को लेकर उन्होंने एसडीएम कोर्ट में अपील की थी। आखिरकार सात माह बाद पुनर्मतगणना की गई, जिसमें याचिकाकर्ता लीला शर्मा ने 26 वोटों से जीत हासिल की।
आपको बता दें त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में ग्राम पंचायत जयरामनगर का सरपंच पद इस बार महिला आरक्षित हो गया था। इसमें पांच प्रत्याशी मैदान में थे। 28 जनवरी को हुए मतदान के बाद आए नतीजे में तत्कालीन महिला सरपंच गिरजा अग्रवाल ने 90 वोटों से जीत हासिल की थी।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS