कार और ट्रक में भिड़ंत : छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार उर्वशी साहू घायल, चालक गंभीर

भिलाई। छत्तीसगढ़ के भिलाई में बीती शाम एक कार और कैप्सूल ट्रक में भिड़ंत हो गई। इससे कार के परखच्चे उड़ गए। वहीं अनियंत्रित होकर पलटी ट्रक में आग लग गई। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की टीम मौके पर पहुंची और आग बुझाने में जुट गई। दुर्घटना में छत्तीसगढ़ी लोक कलाकार और दुर्ग नगर निगम में स्वच्छता की ब्रांड एंबेसडर उर्वशी साहू और उनका ड्राइवर घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। हादसा भिलाई तीन थाना अंतर्गत औंधी ग्राम के पास हुआ।
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार शाम को लोक कलाकार उर्वशी साहू अपनी कार में रायपुर से भिलाई आ रही थीं। वहीं दूसरी ओर तेज रफ्तार कैप्सूल ट्रक रायपुर की ओर जा रहा था। ट्रक काफी तेज रफ्तार में था। इससे वह औंधी गांव में अचानक सामने आई कार को देखकर संभल नहीं पाया और ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी की कार सड़क के नीचे गड्ढे में उतर गई और ट्रक पलट गया। ट्रक पलटते ही उसमें आग लग गई। आग इतनी तेज थी ट्रक पूरी तरह से जल गया। सूचना मिलते ही वहां फायर ब्रिगेड पहुंची और घंटों मशक्कत के बाद आग को बुझाया जा सका। इस दुर्घटना में फिलहाल कोई जन हानि नहीं हुई है। वहीं हादसे में उर्वशी साहू और उनके ड्राइवर को काफी चोटें आई हैं। बताया जा रहा है प्राथमिक उपचार के बाद उर्वशी की हालत सामान्य है। वहीं ड्राइवर की हालत गंभीर है, जिनका उपचार जारी है। फिलहाल मामले की जांच भिलाई 3 पुलिस कर रही है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS