पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला शिक्षक शव पीछे की सीट पर मिला

पेड़ से टकराई कार में लगी आग, जिंदा जला शिक्षक शव पीछे की सीट पर मिला
X
जशपुरनगर: सोनक्यारी स्कूल के शिक्षक की कार जंगल में बीती रात्रि पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार की पिछली सीट पर जला हुआ शव मिला है।

जशपुरनगर: सोनक्यारी स्कूल के शिक्षक की कार जंगल में बीती रात्रि पेड़ से टकरा गई। पेड़ से टकराने के बाद कार में आग लग गई। कार की पिछली सीट पर जला हुआ शव मिला है। डीआईजी, एसएसपी तथा एफएसएल अधिकारी अम्बिकापुर ने घटनास्थल का निरीक्षण किया है।

जानकारी के अनुसार केसरा निवासी अमित भगत के बड़े भाई सोनक्यारी स्कूल में पदस्थ सहायक शिक्षक 33 वर्षीय उदय भगत 22 जनवरी को अपने दोस्तों के साथ क्रिकेट खेलने प्रातः 11 बजे आस्ता गया था। आस्ता से शाम साढ़े चार बजे अपने दोस्त प्रवीण के साथ मोटर सायकल से जशपुर अपने एक अन्य दोस्त से मिलने गया था। रात करीब 8 बजे जशपुर से अपने घर केसरा आया। इसके बाद रात्रि करीब 9 बजे अपनी मां मोनो भगत को संजय से मिलने जाने की बात कहकर कार क्रमांक जेएच 1 ईके 3796 में घर से निकला था। रात करीब 12.40 बजे अमित भगत को सूचना मिली कि उसके भाई उदय भगत की कार अणाकोना जंगल स्थित घाघरा रोड के किनारे पेड़ से टकरा गई है। कार में आग लग गई है। अमित ने मौके पर जाकर देखा कार पेड़ से टकराकर पूरी तरह जल गई थी। कार की पिछले सीट पर एक व्यक्ति का जला हुआ शव पड़ा था।

ऐसी आशंका जताई जा रही

ऐसी आशंका जताई जा रही है कि कार पेड़ से टकराने के बाद कार चला रहे उदय भगत छिटककर पिछली सीट में फेंका गए होंगे। दुर्घटना के बाद कार में आग लगी जिससे जलकर उनकी मृत्यु हो गई होगी। बहरहाल पुलिस मामले की विवेचना कर रही है। शव का पंचनामा पश्चात पीएम कराया गया है। अंबिकापुर से आए एफएसएल वैज्ञानिक भी मौके पर उपस्थित थे, जिनकी राय ली गई है।

एक दिन पहले तीन जिंदा जले थे

गौरतलब है कि बिलासपुर जिले के रतनपुर थाना क्षेत्र में शनिवार देर रात हुए सड़क हादसे के बाद कार में भीषण आग लग गई। इससे कार सवार 3 लोग जिन्दा ही जलकर मौत हो गई। जबकि एक युवती का कोई पता ठिकाना नहीं है।

Tags

Next Story