हवा में उछली कार : 20 फीट ऊपर उड़कर खेत में जा गिरी, सवारों को आईं हल्की चोटें....

हवा में उछली कार : 20 फीट ऊपर उड़कर खेत में जा गिरी, सवारों को आईं हल्की चोटें....
X
20 फीट ऊपर उड़कर खेत में कार जा गिरी कार, इस हादसे में कार चलाने वाले युवक और सवारी सभी को हल्की चोटें आई हैं, पढ़िए पूरी खबर...

पिथौरा। छत्तीसगढ़ के पिथौरा-बागबाहरा रोड पर जंघोरा नाले के पास 20 फीट ऊपर उड़कर खेत में कार जा गिरी। इस हादसे में कार चलाने वाले युवक और सवारी सभी को हल्की चोटें आई हैं। इसका वीडियो सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा। बताया जा रहा है, कि कार में 4 से 5 बच्चे सवार थे और ग्राम जंघोरा कि रहने वाली अजंली (25 साल), हेमलता (18 साल ), वर्षा (19 साल ) ओमप्रकाश (22 साल), तेज बाई (25 साल) कार में सवार थे। सभी लोग जंघोरा से पिथौरा जा रहे थे। इस हादसे सभी को हल्की चोटें आई हैं जिन्हें उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पिथौरा में भर्ती कराया गया और इलाज के बाद सभी कर सवारियों को छुट्टी दे दी गई है।





Tags

Next Story