टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार : मौके पर दो की मौत, तीन गंभीर, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी

टायर फटने से अनियंत्रित होकर पलटी कार : मौके पर दो की मौत, तीन गंभीर, पिकनिक मनाकर लौट रहे थे सभी
X
टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में फंसे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पढ़िए पूरी खबर ....

संदीप करिहार-बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। इस हादसे में दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना सकरी थाना क्षेत्र के भरनी के पास की है।

पिकनिक मनाने गए थे सभी

दरअसल, शुक्रवार को कुछ लोग कोटा कोरी डेम पिकनिक मनाने गए थे। देर रात वे वापस लौट रहे थे। इस दौरान टायर फटने से कार अनियंत्रित होकर पलट गई। इस हादसे में कार में फंसे दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास मौजूद लोगों ने तत्काल संजीवनी 108 एंबुलेंस को सूचना दी, जिसके बाद घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। इधर पुलिस को भी घटना की सारी जानकारी दे दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस से शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और मर्ग कायम कर आगे की कार्रवाई में जुट गई।

Tags

Next Story