छत्तीसगढ़ में दो हाथियों के शव मिले : वन वाटिका में मिली बड़े नर हाथी की लाश, सिथड़ा के जंगल में हुई दूसरे हाथी की मौत

घनश्याम सोनी-बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के उत्तरी छोर पर बसे जिला बलरामपुर में एक बड़े नर हाथी की मौत हो गई है। जिले के रामानुजगंज स्थित वन वाटिका परिसर में एक नर हाथी की लाश मिली है। आशंका जताई जा रही है है कि हाथी की मौत शनिवार की सुबह ही हुई होगी। सूचना मिलते ही डीएफओ समेत वन अमला मौके पर पहुंच गया है। यह मामला रामानुजगंज वन परिक्षेत्र का है। उधर आज ही रायगढ़ से भी एक हाथी की मौत की खबर आई है। धरमजयगढ वन मंडल अंतर्गत छाल रेंज में हाटीं सिथड़ा के जंगल में एक हाथी की मौत हुई है। ग्रामीणों ने दी वन विभाग को सूचना दी है। सूचना मिलने पर धरमजयगढ़ वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची है। हालांकि विभाग के लोग अब तक किसी भी तरह की डिटेल नहीं दे रहे हैं।
पीएम रिपोर्ट से स्पष्ट होगा मौत का कारण
दरअसल बलरामपुर जिले के रामानुजगंज वन परिक्षेत्र की टीम को सूचना मिली कि वन वाटिका परिसर में एक हाथी का शव पड़ा है। सूचना मिलते ही डीएफओ विवेकानंद झा समेत वन अमला मौके पर पहुंचा हुआ है। खबर लिखे जाने तक अभी भी जांच जारी है। आईएनएच, हरिभूमि के संवाददाता घनश्याम सोनी से फोन पर चर्चा के दौरान डीएफओ विवेकानंद झा ने बताया कि जहां पर हाथी का शव पाया गया है, वहां ऊपर पहाड़नुमा भौगोलिक स्थिति है। आशंका जताई जा रही है कि या तो हाथी ऊपर से गिरा है या फिर इसकी नेचुरल डेथ हुई है। उन्होंने कहा है कि पीएम होने के बाद ही मौत का कारण स्पष्ट होगा।
डेढ़ माह से इस इलाके में घूम रहे हैं हाथी
आपको बता दें कि पिछले करीब 40-50 दिनों से रामानुजगंज वन क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में हाथियों का दल विचरण कर रहा है। उन्हीं दलों का एक सदस्य इसे माना जा रहा है जिसकी मौत हुई है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS