चंदेल के बेटे के मामले में रमन बोले- व्यक्तिगत बात को लेकर पार्टी को लपेटना ठीक नहीं

रायपुर: प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने नेता प्रतिपक्ष नारायण सिंह चंदेल के पुत्र पलाश चंदेल के खिलाफ रेप के मामले को लेकर कहा, व्यक्तिगत किसी बात को लेकर पूरी पार्टी को लपेटा नहीं जा सकता। उस मामले की जांच अभी जारी है, निष्कर्ष नहीं निकाला जा सकता है। पुलिस अपना काम करेगी, कानून अपना काम करेगा। धर्मांतरण को लेकर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, धर्मांतरण का मुद्दा आदिवासियों से जुड़ा है। आदिवासियों पर प्रहार का मतलब धर्म पर प्रहार है।
आरएसएस के कार्यक्रम में शामिल होने के बाद पत्रकारों से चर्चा करते हुए डॉ. रमन ने नेता प्रतिपक्ष के मामले में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर कहा, एक घटना से को लेकर पूरे भाजपा के बारे में बात करना ठीक नहीं है। जांच हो रही है, कानून अपना काम करेगा। उन्होंने आरएसएस के कार्यक्रम को लेकर कहा, राष्ट्रीय चेतना संगम में आरएसएस के सभी अनुषांगिक संगठन आए थे। समाज की क्या जिम्मेदारी है, क्या समस्याएं हैं समाज में, कैसे सुधार किया जाए, यह बताया गया। समाज से अस्पृश्यता, छुआछूत, कुरीतियां कैसे दूर हों, यह भी बताया गया। धर्मांतरण, सामाजिक विषमता को लेकर भी बात हुई है।
अपनी अस्मिता को बचाने के लिए खड़े हैं आदिवासी
डॉ. रमन सिंह ने कहा, यदि आदिवासी संस्कृति बचेगी नहीं तो छतीसगढ़ क्या बचेगा। आदिवासी धर्मांतरण और देशांतर की प्रक्रिया में आदिवासियों का विरोध है। भाजपा और संघ का कोई लेना-देना नहीं है। आदिवासी अपनी अस्मिता को बचाने के लिए खड़े हैं।
वहीं धीरेंद्र शास्त्री महराज के चमत्कार को लेकर डाॅ. रमन सिंह ने कहा, बहुत सारे संत आते हैं, चले जाते हैं। धीरेंद्र शास्त्री से परेशानी क्यों हैं भई। पता नहीं क्या हो गया, समझ नहीं आता। उन्होंने कहा, यदि आपको भरोसा है तो ठीक, भरोसा नहीं है तो मत जाओ, जिसको जाना है जाइए, नहीं जाना है तो अपने घर में बैठें।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS