नांदघाट-बलौदाबाजार सड़क का मामला गूंजा : विधायक शर्मा ने मंत्री पर लगाया ठेकेदार को बचाने की कोशिश का आरोप

नांदघाट-बलौदाबाजार सड़क का मामला गूंजा :  विधायक शर्मा ने मंत्री पर लगाया ठेकेदार को बचाने की कोशिश का आरोप
X
श्री शर्मा ने कहा कि, इस सड़क में 13 से 14 किलोमीटर की सड़क बैठ गई है। जवाब में PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- सड़क की स्थिति संतोषजनक है। तब शिवरतन शर्मा ने क्या कहा- पढ़िए...

स्वप्निल गौरखेड़े-रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा के तीसरे दिन प्रश्नकाल के दौरान BJP विधायक शिवरतन शर्मा ने नांदघाट-बलौदाबाजार सड़क निर्माण में अनियमितता का मामला उठाया। श्री शर्मा ने कहा कि, इस सड़क में 13 से 14 किलोमीटर की सड़क बैठ गई है। जवाब में PWD मंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा- सड़क की स्थिति संतोषजनक है। तब शिवरतन शर्मा ने कहा- केंद्रीय सड़क अनुसंधान की रिपोर्ट है, जिसमें सड़क का निर्माण मापदंडों के अनुरूप नहीं होने का उल्लेख किया गया है। PWD मंत्री ताम्रधावज साहू ने जवाब देते हुए कहा कि, केंद्रीय सड़क अनुसंधान की रिपोर्ट में सड़कों का सुधार करने का निर्देश है। रिपोर्ट में किसी पर कार्यवाही का निर्देश नहीं है। तब श्री शर्मा ने आरोप लगाया कि, ठेकेदार को बचाने की कोशिश की जा रही है। शिवरतन शर्मा ने पीडब्ल्यूडी मंत्री से मार्ग का वीडियोग्राफी कराए जाने की मांग की। तब पीडब्ल्यूडी मंत्री ने कहा- प्रदेश में सड़कों की हालात बेहतर है, सड़के चिकनी हैं। इस पर श्री शर्मा ने कहा- प्रदेश में सड़कों की स्थिति अच्छी होती तो सीएम को ENC को हटाने की जरूरत नहीं पड़ती।

Tags

Next Story