राशन वितरण में लापरवाही का मामला, आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में जड़ा ताला

बलरामपुर। जिले के शासकीय उचित मूल्य दुकान में लापरवाही का मामला सामने आया है। जिससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया और राशन वितरण में हुई अनियमितता के जांच की मांग की।
मामला जिले के शंकरगढ़ के ग्राम पंचायत आसनपानी के शासकीय उचित मूल्य दुकान का है। जहां राशन वितरण में सेल्समैन पर लापरवाही का आरोप लगाया गया है। इससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत के पंचों के साथ मिलकर दुकान में ताला बंद कर दिया। ग्रामीणों का कहना है कि अब जांच के बाद ही दुकान वापस खुल सकेगा।
बता दें कि बलरामपुर के शासकीय उचित मूल्य दुकानों में इस तरह की अनियमितता और ग्रामीणों द्वारा दुकानों में ताला जड़ दिये जाने का मामला नया नहीं है। यहां आए दिन ऐसी खबरें आती रहती हैं।
गत माह ही रामचन्द्रपुर विकासखण्ड अंतर्गत ग्राम पंचायत कुशफर में संचालित उचित मूल्य दुकान के संचालक पर भी राशन वितरण में की जा रही अनियमितता का मामला सामने आया था। ग्रामीणों ने इस बात की शिकायत एसडीएम (SDM) से की थी। जांच में शिकायत सही पाए जाने पर दुकानदार को निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद भी निलंबित दुकानदार द्वारा दुकान का संचालन किया जा रहा था। जिससे आक्रोशित होकर ग्रामीणों ने दुकान में ताला जड़ दिया था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS