Cash Seized: एक और कार से कैश बरामद : रेलवे ठेकेदार ले जा रहा था 6 लाख रुपये... कहां से आए पैसे, पढ़िए

प्रेम सोमवंशी-कोटा। छत्तीसगढ़ के कोटा में पुलिस ने एक वाहन से 6 लाख रूपये बरामद किया है। जिसके बाद पुलिस ने कैश समेत आरोपी युवक को गिरफ्तार कर थाने ले आयी है। जहां पुलिस पकड़े गए कैश के बारे में आरोपी से पूछताछ कर रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, पुलिस को मुखबिर से सुचना मिली कि एमजी ग्लोस्टर में एक व्यक्ति कैश लेकर परिवहन कर रहा है। जिसके बाद पुलिस ने घेराबंदी कर दी, जब कार आयी तो पुलिस ने उसकी जांच की तो कार में 6 लाख रूपये मिले। पुलिस ने व्यक्ति से जब कैश के संबंध में पूछा तो उसने बताया कि वह रेल्वे में ठेकेदारी करता है और यह पेमेंट वह लेबरों को देने के लिए लेकर जा रहा है।जब पुलिस ने उससे इस संबंध में वैध साक्ष्य मांगे तो वह देने में असमर्थ रहा जिसके बाद, पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कैश को जप्त कर लिया। वहीं इस पुरे मामले को लेकर जांच जारी है।
आपको बता दें कि, आगामी समय में राज्य में विधानसभा के चुनाव है ऐसे में एक महीने के अंदर तीन-तीन बार भारी मात्रा में कैश पकड़ा जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। सबसे बड़ा तो सवाल तो यह है कि यह कैश किसका है, कहां और क्यों जा रहा था।फिलहाल पुलिस ने इससे सम्बंधित किसी भी मामले में कोई भी बड़ा खुलासा नहीं किया है।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS