CG News: एक और गाड़ी में कैश बरामद... कार में मिले 6 लाख 20 हजार रूपये, पुलिस ने किया गिरफ्तार

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में शनिवार को पुलिस ने एक कार से 6 लाख 20 हजार कैश जप्त किए हैं। पुलिस ने वाहन चालक को हिरासत में ले लिया है और आरोपी से पूछताछ जारी है। यह पूरी घटना कवर्धा जिले के एमपी-सीजी बॉर्डर चिल्फी थाना क्षेत्र की है।
इस पुरे घटनाक्रम को लेकर कवर्धा एसपी डॉ.अभिषेक पल्लव(SP Dr. Abhishek Pallav) ने बातचीत में बताया कि, शनिवार शाम पुलिस द्वारा वाहनों की जांच की जा रही थी। हमें मुखबिर से सूचना मिली कि, एक कार में एक व्यक्ति कैश लेकर जा रहा है। मुखबिर की सूचना पर पर कार चेक करने पर प्लास्टिक के एक थैले मे 500 रूपये के 12 बंडल और 200 रूपये के एक बंडल मिले। वाहन मालिक पटेल प्रहलाद रुपयों के संबंध मे कोई वैध दस्तावेज पेश नहीं किया जिस पर हमने कार समेत कैश जब्त कर लिया है। इस तरह कैश का पकड़ा जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। पहला सवाल तो यह है कि, कहीं ये चुनावी तैयारी तो नहीं और दूसरा सवाल कि यह कैश कहां और क्यों जा रहा था।
इसी महीने एक करोड़ रुपए हुए थे जब्त
राज्य में आगामी विधानसभा चुनाव होने है, जिसको लेकर पुलिस चिल्फी बॉर्डर पर चेक पोस्ट बनाया गया है। यहां दूसरे राज्यों से आने वाले वाहनों की जांच की जाती है। इसी महीने एक सितंबर को जिला प्रशासन की टीम ने एमपी की ओर से आ रही कार से एक करोड़ रुपये नकद बरामद किया था। कार में चार लोग मौजूद थे, जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। इस तरह कैश का पकड़ा जाना कई गंभीर सवाल खड़े करता है। पहला सवाल तो यह है कि, कहीं ये चुनावी तैयारी तो नहीं और दूसरा सवाल कि यह कैश कहां और क्यों जा रहा था।
© Copyright 2025 : Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS
-
Home
-
Menu
© Copyright 2025: Haribhoomi All Rights Reserved. Powered by BLINK CMS